नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच भले ही सीमा पर शांति को वापस स्थापित करने पर सहमति बन गई है मगर इसी बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आज फोन पर बात की.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट करके बताया कि शी जिनपिंग ने खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन करके संविधान संशोधन पर बधाई दी. चीन ने ये दावा भी किया कि हॉन्गकॉन्ग के बनिस्पत रूस चीन का पूरा समर्थन करता है और मानता है कि चीन ही हॉन्गकॉन्ग में शांति और व्यवस्था सुनिश्चित कर सकता है.
यही नहीं, चीनी प्रवक्ता ने ये भी कहा कि पुतिन और जिनपिंग कि बातचीत में इस बात पर भी ज़ोर दिया गया कि चीन और रूस वैश्विक स्थिरता के लिए सामरिक सहयोग और मज़बूत करेंगे.