Chinese Pre-Installed Apps: चाइनीज एप्स के बाद अब चीन के स्मार्टफोन पर भारत सरकार की पैनी नजर, उठा सकती है ये बड़ा कदम
Chinese Smartphone News: भारत में कई चाइनीज एप्स बैन करने के बाद सरकार अब चीनी स्मार्टफोन पर नजर रखने के लिए नियम बना सकती है.
![Chinese Pre-Installed Apps: चाइनीज एप्स के बाद अब चीन के स्मार्टफोन पर भारत सरकार की पैनी नजर, उठा सकती है ये बड़ा कदम Chinese smartphone brands under scrutiny government to check components pre-installed apps says Report Chinese Pre-Installed Apps: चाइनीज एप्स के बाद अब चीन के स्मार्टफोन पर भारत सरकार की पैनी नजर, उठा सकती है ये बड़ा कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/1a6cb250ca3716bc5936931e3daa16bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chinese Smartphone: चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की ओर से बनाए गए फोन पर भारत सरकार नजर रख रही है. चीन से भारत में आने वाले स्मार्टफोन और उनमें इंस्टॉल किए गए एप को लेकर सरकार यह जानने की कोशिश में जुटी हुई है कि कहीं ये एप भारतीय यूजर्स की जासूसी तो नहीं कर रहे हैं. जासूसी के बारे में पता लगाने के लिए सरकार की ओर से नए नीयम लाए जा सकते हैं इसके लिए सरकार की ओर से इस मामले पर विचार जारी है. सरकार की ओर से नए नियम के तहत हैंडसेट्स के सारे पार्ट्स की जांच और इन-डेप्थ टेस्टिंग जरूरी की जा सकती है. अंग्रेजी अखबारइकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है.
सूत्रों ने बताया कि नागरिकों को जासूसी से बचाने के लिए सरकार की ओर से टेलिकॉम इक्विपमेंट और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों की एक लिस्ट तैयार की जा रही है. इन कंपनियों के जरिए फोन और एप की ओर से किए जाने वाले साइबर जासूसी की जांच हो सकेगी. अंग्रेजी अखबार की माने तो सरकार की ओर से यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है जिससे कि हुवावे और ZTE जैसी कई बड़ी कंपनियों को टेलिकॉम नेटवर्किंग के संवेदनशील क्षेत्रों से दूर किया जाए और नागरिकों की डेटा को सुरक्षित रखा जाए.
इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो अगर यह नियम लागू होता है तो पूरी इंडस्ट्री इसके तहत आ जाएगी. ऐसे हालात में चाइनीज ब्रैंड्स के ऊपर फोकस ज्यादा रहेगा. इसके अलावा सरकार उन देशों के लिए भी खास नियम ला सकती है जिनके साथ भारत की सीमाएं साझा होता है.
Missile Test: उत्तर कोरिया ने मिसाइल टेस्ट कर दुनिया में फिर मचाई खलबली, दक्षिण कोरिया ने दी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)