नई दिल्ली: चीनी सैनिकों ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीनी सैनिक छह जुलाई को जम्मू-कश्मीर के लद्दाख के डेमचक सेक्टर में करीबी पांच किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक तिब्बत के कुछ लोग दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे थे और उनके हाथों में झंडा था, भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिकों ने इसका विरोध किया.


एक अधिकारी ने कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवान एसयूवी में सवार थे और उन्होंने तिब्बत के शरणार्थियों के सामने विरोध दर्ज कराया. इस दौरान भारतीय सेना के जवान भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने चीनी सैनिकों को आगे बढ़ने से रोका.


कुछ घंटों तक रुकने के बाद चीनी सैनिक वापस लौट गए जब उन्हें भारतीय सेना के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शरणार्थियों को लेकर उनकी (चीनी सैनिक) आपत्ति को देखेंगे.