China Spy Ship: श्रीलंका के पर्यटन मंत्री बोले- स्थिति को समझता है भारत, छोटे देश हैं हम
China Spy Ship: श्रीलंका के टूरिज्म मंत्री हरीन फर्नांडो ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘श्रीलंका एक छोटा देश है और उसके हर किसी से अच्छे संबंध हैं. मैं आश्वस्त हूं कि भारत इस बात का समझता है.
India-Sri Lanka Relations: चीनी पोत ‘युआन वांग5’ (Yuan Wang 5) के भारत के तट पर पहुंचने को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बीच श्रीलंका के पर्यटन मंत्री हरीन फर्नांडो (Harin Fernando) ने शनिवार को अहमदाबाद दौरे के दौरान उम्मीद जताई कि यह कोई बड़ा कूटनीतिक विवाद नहीं पैदा करेगा क्योंकि भारत इसकी स्थिति को समझता है. श्रीलंका में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अहमदाबाद आए फर्नांडो ने कहा कि चीन ने श्रीलंका में काफी निवेश किया है और ‘‘अतीत में उसकी जरूरतों को समझा है.’’ भारतीय अधिकारियों ने पोत की जासूसी क्षमताओं और इसकी यात्रा के उद्देश्यों पर भी चिंता जताई है. भारतीय अधिकारी इस पोत को दोहरा उपयोग वाला मानते हैं.
भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे कूटनीतिक संबंध- हरीन फर्नांडो
श्रीलंका के टूरिज्म मंत्री हरीन फर्नांडो ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘श्रीलंका एक छोटा देश है और उसके हर किसी से अच्छे संबंध हैं. मैं आश्वस्त हूं कि भारत इस बात का समझता है. भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे कूटनीतिक संबंध हैं. ’’फर्नांडो ने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और इसके विदेश मंत्री निरंतर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे हमारी स्थिति को समझते हैं. , मंत्री हरीन फर्नांडो ने कहा ‘‘श्रीलंका में चीन के लोगों ने काफी निवेश किया है और उन्होंने अतीत में भी हमारी जरूरतों को समझा है. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि यह कोई बड़ा कूटनीतिक विवाद नहीं पैदा करेगा. ’’चीनी बैलिस्टिक एवं सैटेलाइट ट्रैकिंग पोत श्रीलंका के दक्षिणी बंदरगाह हंबनटोटा पर आया है और वह चीन संचालित बंदरगाह पर 22 अगस्त तक रूकेगा.
भारत का क्या कहना है?
थाइलैंड में भारत-थाईलैंड की संयुक्त आयोग की 9वीं बैठक में पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत अपने पड़ोस में किसी भी ऐसे घटनाक्रम की निगरानी करता है, जिसका उसकी सुरक्षा पर असर पड़ता है. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुछ समय पहले एक प्रवक्ता ने कहा था, हम स्पष्ट रूप से किसी भी घटनाक्रम की बहुत सावधानी से निगरानी करते हैं, जिसका हमारे हितों पर असर पड़ता है.’’
यह भी पढ़ें-
China Spy Ship: श्रीलंका पहुंचे जासूसी जहाज पर भारत की चिंता को लेकर क्या कह रहा है चीन?