Karti Chidambaram News: चीनी वीजा घोटाले में कार्ति चिदंबरम को राहत, कोर्ट ने कांग्रेस नेता को दी जमानत, जानिए क्या है आरोप
Karti Chidambaram News: ईडी ने 2011 में चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने में हुए कथित घोटाले को लेकर कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था.
Chinese Visa Scam: कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने उन्हें गुरुवार (6 जून) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नियमित जमानत दी है. उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया हुआ है, जिसे लेकर लंबे समय से जांच चल रही है. कार्ति चिदंबरम को हाल ही में आए लोकसभा चुनाव नतीजों में तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने एआईएडीएमके उम्मीदवार को हराया.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले अप्रैल में ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामलों की विशेष न्यायाधीश जस्टिस कावेरी बावेजा ने मामले के तीन आरोपियों को एक-एक लाख रुपये के निजी बांड पर अंतरिम जमानत दी थी. जिन आरोपियों को अदालत की तरफ से अंतरिम जमानत दी गई, उसमें चिदंबरम के पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट एस भास्कररमन, विकास मखरिया और मंसूर सिद्दीकी भी शामिल हैं. भास्कररमन चिदंबरम का पूर्व सहयोगी रह चुका है.
Chinese visa scam case: Delhi's Rouse Avenue Court grants regular bail to Congress leader Karti Chidambaram in money laundering case
— ANI (@ANI) June 6, 2024
कार्ति चिदंबरम के खिलाफ क्या है पूरा मामला?
2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने से संबंध में कथित घोटाला हुआ. इस मामले में ईडी ने कार्ति चिदंबरम और अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया. उस वक्त कार्ति के पिता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे. ईडी के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग किए गए पैसे की मात्रा अभी तक पता नहीं चल पाई है. वहीं सीबीआई द्वारा बताए गए 50 लाख रुपये रिश्वत के कथित भुगतान को वर्तमान मामले का आधार नहीं माना गया. इसी मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के बाद ईडी ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया.
लोकसभा चुनाव में मिली जीत
कार्ति चिदंबरम इससे पहले 4 जून को चर्चा में आए थे, जब उन्होंने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट पर 2 लाख वोटों से जीत मिली. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर एआईएडीएमके प्रत्याशी जेवियरदास को हराया. जीत के बाद उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने बीजेपी के हिंदुत्वा पॉलिटिक्स को खारिज कर दिया है और सेक्यूलर और समावेशी सरकार के लिए वोट किया है. चुनाव नतीजों में यह जीत स्पष्ट है.
राहुल को बनना चाहिए विपक्ष का नेता: कार्ति चिदंबरम
यह पूछे जाने पर कि विपक्ष का नेता कौन होगा, शिवगंगा लोकसभा सीट से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम कहते हैं, "मुझे लगता है कि ये पोस्ट कांग्रेस के पास आएगी. मेरी व्यक्तिगत राय में, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को खुद ही विपक्ष के नेता का पद लेना चाहिए."
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बनेंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता? कांग्रेस सांसद ने उठा दी मांग, पार्टी अंदरखाने में बढ़ी हलचल