Chinese Woman Arrested: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एक विशेष टीम ने राष्ट्रीय राजधानी से एक चीनी महिला को पकड़ा, जो खुद को नेपाल की नागरिक बता रही थी. यह चीनी महिला कथित राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों (Anti-National Activities) में शामिल थी. यह जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने दी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि कै रूओ नाम की चीनी महिला को मिली सूचना के आधार पर तलाशी के बाद दिल्ली के मजनू का टीला से गिरफ्तार किया गया.


नेपाली पहचान से दिल्ली में रह रही थी


दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद महिला से पूछताछ पर पता चला कि यह नकली नेपाली पहचान के लिए भारत में रह रही थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "चीनी महिला को सोमवार दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली के मजनू का टीला से हिरासत में लिया गया था. महिला से नेपाल (Nepal) के काठमांडू निवासी डोलमा लामा के नाम से एक नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र बरामद किया गया."


2019 में भारत आई थी


दिल्ली पुलिस ने बताया कि विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) से संपर्क करने के बाद यह पता चला कि गिरफ्तार महिला एक चीनी नागरिक है. साथ ही यह भी बताया गया कि महिला ने 2019 में एक चीनी नागरिक के रूप में भारत की यात्रा की थी. 


14 दिन की पुलिस हिरासत


वहीं अब महिला के खिलाफ 17 अक्टूबर को धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना), 467 (मूल्यवान सुरक्षा की जालसाजी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. चीनी महिला को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आगामी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें- नोएडा की सोसाइटी में गार्ड्स और लोगों के बीच हुई मारपीट, जमकर चली लाठियां- वीडियो हुआ वायरल


ये भी पढ़ें- Money Laundering Cases: संजय राउत-अनिल देशमुख की जमानत पर आज हो सकता है फैसला, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी गिरफ्तारी