नई दिल्ली: बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की फिलहाल दिल्ली में रहेगी. कई दिनों की तलाश के बाद राजस्थान में मिली लड़की को आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने पास बुलाया. कोर्ट ने उसकी सुरक्षा को लेकर लिखी गई कुछ वकीलों की चिट्ठी पर संज्ञान लेते हुए यह सुनवाई की. कोर्ट ने आदेश दिया है कि लड़की को दिल्ली के महिला हॉस्टल में रखा जाए और फिलहाल सिर्फ माता-पिता से मिलने दिया जाए. सोमवार को मामले में आगे की सुनवाई होगी.


दरअसल कुछ महिला वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी लिखकर यह मामला उठाया था. उन्होंने अंदेशा जताया था कि जिस तरह से उन्नाव मामले में पीड़िता के साथ दुर्घटना हुई, वैसा ही कहीं इस लड़की के साथ न हो. उन्होंने कोर्ट को बताया था कि लड़की एक ताकतवर नेता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने के बाद लापता है.


दोपहर 1 बजे जब मामले की सुनवाई शुरू हुई, तो कोर्ट को बताया गया कि लड़की राजस्थान में मिल चुकी है. यूपी पुलिस उसे लेकर शाहजहांपुर जा रही है. मामले में कोर्ट को चिट्ठी लिखने वाली महिला वकीलों ने आग्रह किया कि पहले जज उससे मुलाकात करें. बेंच के सदस्य जस्टिस भानुमति और जस्टिस बोपन्ना ने इससे सहमति जताई. उन्होंने यूपी सरकार के वकील से पांच मिनट में बताने को कहा कि लड़की अभी कहां है और उसे कोर्ट तक लेकर आने में कितना समय लगेगा.


करीब डेढ़ बजे कोर्ट को जानकारी दी गई कि लड़की फतेहपुर सीकरी के करीब है. उसे ढाई घंटे में सुप्रीम कोर्ट तक लाया जा सकता है. इस पर कोर्ट ने कहा कि हम पहले बंद कमरे में लड़की से मिलेंगे. उसके बाद खुली अदालत में जरूरी आदेश पारित करेंगे.


हालांकि, छात्रा के सुप्रीम कोर्ट पहुंचते-पहुंचते शाम करीब साढ़े 6 बजे का वक्त हो गया. जजों ने लगभग 45 मिनट तक उससे मुलाकात की. साढ़े 7 बजे कोर्ट नंबर 6 में दोनों जज बैठे. उन्होंने बताया कि लड़की फिलहाल दिल्ली में ही रहना चाहती है. वह अपने माता-पिता से मिलना चाहती है.


कोर्ट ने आदेश में लिखवाया, "हम दिल्ली पुलिस को यह आदेश देते हैं कि लड़की को सुरक्षा दे. एक टीम भेजकर उसके माता-पिता को शाहजहांपुर से दिल्ली लाए. लड़की को अभी कोर्ट के पास के ही महिला हॉस्टल में रखा जाए. अगली सुनवाई तक उससे माता-पिता के अलावा किसी को न मिलने दिया जाए." कोर्ट ने साफ किया है कि वह मामले के तथ्यों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा है. उसकी प्राथमिकता सिर्फ लड़की की सुरक्षा है. सोमवार को दोपहर बाद मामले में आगे की सुनवाई होगी.