नई दिल्ली: वायुसेना में हाल में शामिल किए गए लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और परिवहन हेलीकॉप्टर चिनूक इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्लाईपास्ट में पहली बार शामिल होंगे.


वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रदर्शन में तीन नए परिवहन हेलीकॉप्टर '' विक फॉर्मेशन'' में होंगे. इस तरह के प्रदर्शन में एक हेलीकॉप्टर आगे की ओर और बाकी दो उसके इर्द-गिर्द थोड़ा पीछे की ओर होते हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद अपाचे के प्रदर्शन में वायुसेना के नए लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को देखा जा सकेगा. पांच लड़ाकू हेलीकॉप्टर तीर जैसा फॉर्मेशन '' एरोहेड फॉर्मेशन'' बनाएंगे.


गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में वायुसेना की झांकी भी होगी. जिसमें राफेल लड़ाकू विमान, स्वदेश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें आकाश तथा अस्त्र को प्रदर्शित किया जाएगा.


बता दें इस साल बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की समाप्ति वंदे मातरम गान से होगी. ये पहली बार है कि मिलिट्री बैंड में वंदे मातरम को शामिल किया गया है. हर साल गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी को राजधानी दिल्ली में रायसीना हिल स्थित विजय चौक पर मिलिट्री बैंड के कार्यक्रम से होती है. इस दौरान थलसेना, वायुसेना और नौसेना के बैंड सैन्य-धुन बजाते हैं. समारोह के दौरान प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित देश-विदेश के गणमान्य अतिथि मौजूद रहते हैं. इस बार इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानि सीडीएस भी मौजूद रहेंगे.


ये भी पढ़ें-


CAA: नागरिकता कानून पर बोले माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला- भारत में जो हो रहा है, वो दुखद


CAA: शाहीन बाग-कालिंदी कुंज सड़क खुलवाने की मांग पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, एक महीने से जमे हैं प्रदर्शनकारी