पेड़ों को बचाने के लिए मुंबई में चिपको आंदोलन की मुहिम, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों से जुड़ने की अपील
पेड़ों को बचाने के लिए चेंबूर सिटीजन फोरम ने चिपको आंदोलन की मुहिम शुरू की है. इसके तहत करीब 150 इन पेड़ों को बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे और चिपको आंदोलन करेंगे. मुंबई में मेट्रो के प्रोजेक्ट को लेकर पर्यावरण प्रेमी लगातार पेड़ों के कटने का विरोध करते रहे हैं.
![पेड़ों को बचाने के लिए मुंबई में चिपको आंदोलन की मुहिम, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों से जुड़ने की अपील Chipko movement campaign in Mumbai to save trees, appeal to people to join this campaign through WhatsApp group ANN पेड़ों को बचाने के लिए मुंबई में चिपको आंदोलन की मुहिम, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों से जुड़ने की अपील](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/11105130/trees.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: मुंबई के चेंबूर इलाके में मेट्रो टू बी का काम चल रहा है जिसके लिए खंभे भी खड़े हो गए हैं, इसके बावजूद सड़क किनारे करीब 150 पेड़ों पर सिविक गार्डन डिपार्टमेंट ने पेड़ों को काटने की नोटिस चस्पा कर दिया है. जिसका चेंबूर सिटीजन फोरम ने विरोध किया है. इस फोरम के फाउंडर मेंबर एस बालाकृष्णन के मुताबिक करीब 50 साल से ज्यादा पुराने इन पेड़ों की वजह से मेट्रो प्रोजेक्ट को किसी भी तरह से दिक्कत नहीं आ रही है, उसके बावजूद इन पेड़ों को काटने की नोटिस लगाया गया है जो कि पर्यावरण के लिए बेहद ही नुकसानदायक है.
इस फोरम ने चेतावनी दी है कि अगर पेड़ों के काटने के इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो चेंबूर सिटीजन फोरम चिपको आंदोलन की तर्ज पर आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरेगा. इसके लिए इस फोरम की तरफ से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर एक मुहिम भी छेड़ी गई है, जिसमें लगातार लोग जुड़ रहे हैं. अब इंतजार है सिविक गार्डन डिपार्टमेंट के फैसले का कि आखिर वो इस पर क्या फैसला लेता है.
हालांकि सिविक गार्डन डिपार्टमेंट की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि इन पेड़ों को वहां से ट्रांसफर किया जाएगा. लेकिन फोरम के सदस्यों के मुताबिक ये पेड़ इतने बड़े हो चुके हैं कि उन्हें ट्रांसफर करना मुश्किल है. इसलिए इन्हें काटने का प्लान बनाया जा रहा है जो कि वह किसी भी हालत में होने नहीं देंगे.मुंबई में चेंबूर इलाके के तमाम लोग करीब 150 इन पेड़ों को बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे और चिपको आंदोलन करेंगे.
बता दें कि मुंबई में मेट्रो के प्रोजेक्ट को लेकर यहां के पर्यावरण प्रेमी लगातार पेड़ों के कटने का विरोध करते रहे हैं, इसी के चलते ठाकरे सरकार को आरए जंगल में बनने वाले मेट्रो कारसेड को हटाकर कंजूरमार्ग ले जाने का फैसला लेना पड़ा, जिसपर कोर्ट ने फिर स्टे लगा दिया है और इस वक़्त ये महाराष्ट्र की राजनीति का एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले -हम घर में घुस के मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में फाड़ी कृषि कानून की कॉपी, मनोज तिवारी बोले- किसानों के भविष्य के टुकड़े किएट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)