Chirag Paswan On Opposition: मोदी कैबिनेट में 72 मंत्रियों को सदस्यता दी गई है. उन्हीं में खुद को पीएम मोदी का 'हनुमान' कहने वाले चिराग पासवान भी शामिल हैं. मोदी कैबिनेट में उनको खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय दिया गया है.


चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय मिलने के बाद विपक्ष ने भी बयानबाजी की. जिसके बाद चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष जो भी कहना चाहता है कह ले और अपना मन बहला ले. हमारे पीएम साहब ने हमें जो जिम्मेदारी है हम उसे पूरी तरह से निभाएंगे. चिराग ने कहा कि जो जितना अनुभवी होता है उसे उस हिसाब से मंत्रालय मिलता है. हम अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वहन करेंगे. 


चिराग के विजन डॉक्यूमेंट में है फूड प्रोसेसिंग की बात


चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी है, मैंने हमेशा उसकी चर्चा अपने विजन डॉक्यूमेंट में की है. उन्होंने कहा कि मैंने “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” विजन में हमेशा इस बात का जिक्र किया था की फूड प्रोसेसिंग यूनिट जब तक हमारे प्रदेश में नहीं लगेगी…, अब तो देशभर की बात है. देशभर में जब तक यह प्रोसेसिंग यूनिट नहीं लगेगी, तब तक देश भर के किसान जो भी उत्पाद पैदा करते हैं उनकी सही कीमत उनको नहीं मिलेगी. 


रोजगार के भी मिलेंगे अवसर 


हमारा देश कृषि प्रधान देश है ऐसे में जो भी किसान उत्पादन करते हैं इसकी प्रोसेसिंग बढ़िया से हो और इसकी मार्केटिंग बढ़िया से हो यही हम चाहते हैं. रोजगार को भी लेकर चिराग पासवान ने कहा कि अगर देशभर में प्रोसेसिंग यूनिट्स लग गई तो रोजगार के भी कई अवसर मिलेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि भारत में फूड प्रोसेसिंग यूनिट का बहुत बड़ा स्कोप है और जो जिम्मेदारी प्रधानमंत्री जी ने मुझे दी है उसको मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाऊंगा. चिराग पासवान ने कहा की उम्मीद है कि देश के विकास में आगे चलकर इस विभाग का पूरा योगदान रहेगा


यह भी पढ़ें- Stock Market Opening: तेजी पर खुलकर शेयर बाजार लड़खड़ाया, सेंसेक्स 76,400 के नीचे तो निफ्टी 23250 से फिसला