Chirag Paswan On Mamata Banerjee: दिल्ली में शनिवार को हुई नीति आयोग की बैठक से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वॉकआउट कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें मीटिंग में बोलने नहीं दिया गया और उनका माइक बंद कर दिया गया. अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस मामले में जवाब दिया है. 


नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी के जाने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में मैं भी मौजूद था और ये सरासर गलत इल्जाम है कि माइक बंद कर दिया गया था. माइक का कंट्रोल उसके ही पास होता है. ये बात झूठ है कि किसी के द्वारा उनका माइक बंद कर दिया गया. 


अपनी ओर ध्यान खींचने के लिए किया ये काम


चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास एक तय समय सीमा होती है, उसके खत्म होने के बाद उन्हें एक रिमाइंडर दिया गया था, लेकिन इस पर ममता बनर्जी उत्तेजित हो कर बैठक छोड़ कर चली गई. उन्होंने अपने तरफ ध्यान खींचने के लिए ऐसा किया. 


बजट को लेकर क्या बोले चिराग


किसी भी राज्य को ऐसा लगता है कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है तो यही वो मंच है, जहां जाकर आप अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इस बजट में प्रमुखता से गरीबों, अन्नदाताओं, युवाओं, महिलाओं का जिक्र किया गया. 


बिहार को बड़ी राशी आवंटित हुई है - चिराग पासवान


चिराग पासवान ने कहा कि क्या राजद को खुशी नहीं होनी चाहिए कि बिहार को एक बड़ी राशि आवंटित की गई है. बाढ़ को लेकर 11 हजार करोड़ की राशि आवंटित की गई. लंबे समय से जो बिहार और बिहारियों की मांग को पूरा किया गया है. अगर अभी भी राजद और कांग्रेस सवाल उठाती है, तो ये वही लोग हैं जो बिहार का विकास नहीं चाहते हैं.


तेजस्वी पर बोले चिराग


वहीं तेजस्वी यादव को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के नेता की भूमिका जरूरी हो जाती है. उसे गंभीरता से लेना चाहिए.


यह भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक छोड़कर चुनावी तैयारी में जुटे थे नीतीश कुमार, NDA को एक और झटका देने का बना लिया प्लान!