आरजेडी के ऑफर पर तुरंत फ़ैसला लेने के मूड में नहीं दिखते चिराग पासवान
क्या चिराग पासवान आरजेडी के साथ जा सकते हैं. इस कयास हो और हवा तब मिल गई जब तीन दिनों पहले आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने चिराग पासवान से दिल्ली में मुलाक़ात की.
नई दिल्लीः जबसे लोक जनशक्ति पार्टी में पशुपति पारस ने पार्टी अध्यक्ष और अपने भतीजे चिराग पासवान के ख़िलाफ़ बग़ावत कर अपना अलग गुट बना लिया है तबसे लगातार लालू प्रसाद यादव की आरजेडी की तरफ़ से उन्हें अपने पाले में लाने के लिए खुला आमंत्रण भेजा जा रहा है. ऐसे में चिराग पासवान और आरजेडी के बीच संभावित गठबंधन को लेकर कयास लगने तेज़ होते जा रहे हैं.
चर्चा ऐसी है कि श्याम रजक ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के निर्देश पर चिराग पासवान से मुलाक़ात की. हालांकि, एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए श्याम रजक ने इस बात से इनकार करते हुए इसे महज एक निजी मुलाक़ात बताया है. रजक के मुताबिक़ रामविलास पासवान और उनके परिवार से उनके पुराने निजी रिश्ते रहे हैं.
वैसे एबीपी न्यूज़ से श्याम रजक ने इशारों में चिराग पासवान को एनडीए गठबंधन से बाहर आकर तेजस्वी से हाथ मिलाने का प्रस्ताव दिया. श्याम रजक ने कहा कि फ़िलहाल देश में दो तरह की विचारधारा है- पहला गोलवलकर तो दूसरा अंबेडकर. रजक ने चिराग पासवान को खुले तौर पर गोलवलकर की विचारधारा को त्यागकर अंबेडकर की विचारधारा के साथ आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि पशुपति पारस ने चिराग पासवान के साथ धोखा किया है.
उधर चिराग पासवान फ़िलहाल आरजेडी के ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर जल्दी में फ़ैसला करते नहीं दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि फ़िलहाल उनका उद्देश्य अपनी पार्टी और संगठन को मज़बूत करना है. इसके लिए उन्होंने बिहार में आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है जिसका दूसरा चरण 15 जुलाई से बिहार के सीमांचल इलाक़े से शुरू हो रहा है. लोजपा सूत्रों का कहना है कि चुनावों में किस गठबंधन के साथ रहना है इसका फ़ैसला करने के लिए काफ़ी समय बचा है.
असम के मंत्री रंजीत कुमार दास ने कहा, राज्य में साल 2016 से खाली पड़े हैं 1 लाख से अधिक पद