Chirag Paswan Interview: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार (30 अगस्त) को अपनी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच दरार की अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वह खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से "अविभाज्य" मानते हैं.


न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, वक्फ बोर्ड सुधार, ब्यूरोक्रेसी में बैक एंट्री और क्रीमी लेयर जैसे मुद्दों पर उनके रुख से उत्पन्न अटकलों के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा, "नरेंद्र मोदी के लिए मेरा प्यार अटूट है. जब तक वह प्रधानमंत्री हैं, मैं उनसे अविभाज्य हूं." उन्होंने कहा, "वास्तव में मेरे विचार हमेशा सरकार के रुख को प्रतिबिम्बित करते हैं. इसका एक उदाहरण वक्फ विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति को भेजना है."


बिहार और झारखंड में गठबंधन को लेकर चिराग ने कर दी स्थिति साफ


इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर बीजेपी चाहे तो वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के सहयोगी के रूप में लड़ने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की.


केंद्रीय मंत्री ने कहा, "सच तो यह है कि हमारी पार्टी का बिहार और केंद्र में बीजेपी के साथ गठबंधन है. इसलिए हम राष्ट्रीय स्तर पर और अपने गृह राज्य में गठबंधन धर्म का पालन करेंगे. हालांकि झारखंड जैसे राज्यों में हमारे बीच कोई समझौता नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम वहां बीजेपी के साथ गठबंधन के खिलाफ हैं. अगर बीजेपी और एनडीए के अन्य सहयोगी हमें साथ लेना चाहते हैं तो हम तैयार हैं."


कंगना की कॉन्ट्रोवर्सी पर क्या बोले चिराग पासवान?


पासवान ने कहा, "मुझे लगता है कि जब बीजेपी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने एक निजी विचार व्यक्त किया था, जिससे पार्टी सहमत नहीं है तो मामले को बंद कर देना चाहिए." हालांकि, चिराग ने पंजाब के नेता सिमरनजीत सिंह मान के इस कटाक्ष पर नाराजगी जताई कि रनौत को खुद "बलात्कार का अनुभव" हुआ है. पासवान ने कहा, "यह अस्वीकार्य है."


उन्होंने आगे कहा, "हम ऐसे अपराध को कमतर नहीं आंक सकते जो पीड़िता को इतना आघात पहुंचाता है. खासकर ऐसे समय में जब कोलकाता में एक डॉक्टर से जुड़ी भयावह घटना ने देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है, जिस पर सर्वोच्च संवैधानिक प्राधिकारी राष्ट्रपति ने कड़ी टिप्पणी की है."


ये भी पढ़ें: 'अब वो भी रास्‍ता बदलकर जाता है', चिराग पासवान के सवाल पर बोलीं कंगना रनौत