लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में बिहार की 5 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. इनमें हाजीपुर सीट भी शामिल है. हाजीपुर से चिराग पासवान मैदान में हैं. हाजीपुर में वोटिंग के बीच सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


वीडियो में दिख रही लड़की कहती है, हम कोई ईजेपी बीजेपी नहीं जानते! लेकिन अपना पहला वोट चिराग पासवान को ही करेंगे. तभी कोई उससे पूछता है क्यों, इस पर लड़की कहती है... हैंडसम लड़का है यार! विकास तो करबे करेगा. इस वीडियो को एलजेपी नेता अभिषेक सिंह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. 






बिहार की 5 सीटों पर मतदान

5वें चरण में बिहार की 5 सीटों सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में वोटिंग हो रही है. हाजीपुर सीट से चिराग पासवान का मुकाबला राजद के शिवचंद राम के साथ है. यह सीट एलजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. यहां से चिराग के पिता रामविलास पासवान 7 बार सांसद रहे हैं. 2019 में इस सीट से चिराग के चाचा पशुपति पारस चुनाव जीते थे. हालांकि, बाद में उन्होंने चिराग से नाता तोड़कर एलजेपी पर दावा ठोका था. इस बार एलजेपी के दोनों गुट एनडीए के साथ हैं. 


सारण में बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और लालू की बेटी रोहिणी के बीच मुकाबला है. जबकि मुजफ्फरपुर से बीजेपी के डॉ राजभूषण चौधरी और कांग्रेस के अजय निषाद मैदान में हैं. वहीं, सीतामढ़ी से राजद उम्मीदवार अर्जुन राय और जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर के बीच मुकाबला है. जबकि मधुबनी से बीजेपी के अशोक कुमार यादव और राजद के मो अली अशरफ मैदान में हैं.