(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चिराग पासवान बोले- मजबूत है SP-BSP गठबंधन, NDA भी मजबूत करे अपना कुनबा
2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी मात्र पांच सीट जीत पायी थी. मायावती की बीएसपी तो खाता खोलने में भी नाकामयाब रही.
नई दिल्ली: लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को मजबूत बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी नीत एनडीए को भी अपना कुनबा मजबूत करना चाहिए. आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है. दोनों पार्टी 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.
चिराग पासवान ने क्या कहा है?
चिराग पासवान ने ट्वीट किया है, ‘’चुनावी रणनीति से बसपा-सपा गठबंधन एक मज़बूत गठबंधन है. चुनौती देने के लिए एनडीए को भी अपना कुनबा मजबूत करना चाहिए ताकि यूपी की जनता ऐसे गठबंधन को मुँहतोड़ जवाब दे सके.’’
चुनावी रणनीति से बसपा-सपा गठबंधन एक मज़बूत गठबंधन है।चुनौती देने के लिए एन॰डी॰ए को भी अपना कुनबा मजबूत करना चाहिए ताकि यूपी की जनता ऐसे गठबंधन को मुँहतोड़ जवाब दे सके।#NDA #SPBSPalliance
— Chirag Paswan (@ichiragpaswan) January 12, 2019
एक अन्य ट्वीट में चिराग पासवान ने कहा है, ‘’बसपा-सपा का यह गठबंधन आय से ज़्यादा सम्पत्ति के मालिकों के बीच हुआ एक समझौता है. उत्तर प्रदेश में पिछले 29 साल से लगभग इन दोनो दलों की ही सरकार रही है, जिसमें यूपी के लोगों को रोज़गार की तलाश में और बढ़ते अपराध के कारण सबसे ज़्यादा पलायन करना पड़ा है.’’
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस तीनों पार्टियां अलग-अलग होकर चुनाव लड़ी थी. मोदी लहर ने समाजवादी पार्टी मात्र पांच और कांग्रेस दो सीट जीत पायी थी. मायावती की बीएसपी तो खाता खोलने में भी नाकामयाब रही. इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 22 सीटों पर जीत हासिल की थी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: मायावती-अखिलेश ने किया गठबंधन का एलान, 38-38 सीटों पर लड़ेगी SP और BSP SP-BSP गठबंधन के बाद प्रचार की धमाकेदार तैयारी, एक साथ 18 रैलियां कर सकते हैं मायावती-अखिलेशबसपा-सपा का यह गठबंधन आय से ज़्यादा सम्पत्ति के मालिकों के बीच हुआ एक समझौता है।उत्तर प्रदेश में पिछले 29 साल से लगभग इन दोनो दलों की ही सरकार रही है जिसमें यूपी के लोगों को रोज़गार की तलाश में व बढ़ते अपराध के कारण सबसे ज़्यादा पलायन करना पड़ा है।#SPBSPalliance
— Chirag Paswan (@ichiragpaswan) January 12, 2019
वीडियो देखें-