नई दिल्लीः 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखने वाले हैं जिसका इंतज़ार देशभर में है. इसपर राजनीति भी तेज़ हो गई है. शरद पवार और असदुद्दीन ओवैसी पीएम की अयोध्या यात्रा पर पहले ही सवाल खड़े कर चुके हैं.
चिराग ने किया राम मंदिर निर्माण का स्वागत
एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है. एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि देश का एक बड़ा वर्ग दशकों का इस दिन का इंतज़ार कर रहा था जो अब ख़त्म होने जा रहा है. चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी का हमेशा से ही मत रहा था कि इसका हल अदालत से निकलना चाहिए और अब जबकि अदालत ने इसकी मंज़ूरी दे दी है तो अब इसमें देरी नहीं होनी चाहिए.
भगवान राम को जाति-धर्म में नहीं बांटा जा सकता
चिराग पासवान ने कहा कि भगवान राम का रूप विराट है और उन्हें धर्म, जाति या समाज की सीमाओं में बांधना ठीक नहीं होगा. चिराग के अनुसार भगवान श्रीराम सबके हैं, वो जितना अमीरों के हैं उतना ही ग़रीबों के हैं. वो जितना अगड़ों के हैं उतना ही पिछड़ों के भी हैं. एक दलित नेता के तौर पर बात करते हुए चिराग पासवान ने उम्मीद जताई कि राम मंदिर निर्माण से एक स्पष्ट संदेश यही जाना चाहिए कि रामराज्य की परिकल्पना के अनुरूप ही समाज से भी हर तरह का भेदभाव ख़त्म होना चाहिए.
पीएम के अयोध्या जाने में कोई बुराई नहीं
शरद पवार और असदुद्दीन ओवैसी समेत कुछ नेताओं ने पीएम के अयोध्या जाकर भूमि पूजन समारोह में भाग लेने पर आपत्ति जताई थी. चिराग पासवान ने इन आपत्तियों को पूरी तरह ख़ारिज़ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के अयोध्या जाने में कोई बुराई नहीं है. उनके मुताबिक़ पीएम की यात्रा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
इसे भी देखें
पी चिदंबरम ने कहा- महबूबा मुफ्ती की हिरासत को बढ़ाया जाना कानून का दुरुपयोग
बर्फ फैक्ट्री से गैस लीक होने के बाद मचा भगदड़, दम घुटने की वजह से सांस लेना हुआ मुश्किल