नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग की. चिराग पासवान ने कहा,'' आज मेरी महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे जी से दूसरी बार बात हुई है. मैंने उन्हें इससे पहले पत्र भी लिखा था. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जो भी जांच की जा रही है वो पूरी गंभीरता से की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी नाम इस मामले में आ रहा है उससे पूछताछ की जा रही है.''


उन्होंने आगे कहा,'' मैं चाहता हूं इसकी CBI से जांच करवाई जाए, क्योंकि एक जनभावना इससे जुड़ी हुई है. इसी विषय पर CM उद्धव ठाकरे जी से मैंने बात की कि ये केस CBI को सौंप दे तो ज्यादा सही रहेगा.''


चिराग ने आगे कहा,'' मैं किसी जांच एजेंसी पर सवाल नहीं उठा रहा लेकिन एक फैन के तौर पर मैं चाहता हूं कि निष्पक्ष जांच हो और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न हो. जो भी सच्चाई हो सामने आए. मैं जानता हूं सुशांत ऐसा कदम नहीं उठा सकते हैं.''


चिराग पासवान ने कहा,'' आज भी कई ऐसे युवा बिहारी हैं जो दूसरे प्रदेश में रहते हैं. मैं शुरू से चाहता था कि बिहार पुलिस इस मामले में स्वत: संज्ञान ले. जब इतने बड़े नाम को लेकर बिहार सरकार जागरुक नहीं होती तो मुझे लगता है कोई आम आदमी अगर किसी दूसरे प्रदेश में हो और किसी मुसिबत में आ जाए तो आप कैसे विश्वास जीतेंगे.''


चिराग ने आगे बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर कहा,'' मैं खुद उससे आता हूं तो मैं उसपर क्या कहूं लेकिन मेरा जितना अनुभव फिल्मी दुनिया में रहा मैंने नेपोटिजम नहीं देखा. नेपोटिजम से ज्यादा ग्रुपिजम है जो बाहर से आए लोगों को नहीं आने देना चाहती.''


उन्होंने कहा,'' इसमें जांच हो और जल्द सच सामने आए. अभी जल्दी होगा कुछ कहना लेकिन इसके लिए CBI जांच होनी चाहिए.सच्चाई सामने आनी चाहिए.''