नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के नेता चिराग पासवान ने रविवार को एक वीडियो ट्वीट किया. जिसमें वह अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की दाढ़ी बनाते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर कई लोग कमेंट भी कर चुके हैं.


चिराग ने ट्वीट किया, ‘‘मुश्किल वक्त, लेकिन लॉकडाउन का भी उजला पक्ष है. पता नहीं था कि यह कौशल भी है. आईए कोविड-19 से लड़ते हैं और सुंदर स्मृतियां भी बनाते हैं. घर पर रहें, सुरक्षित रहें.’’ उनके ट्वीट को 3,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.





नहीं थम रहा है कोरोना का कहर

बता दें कि देश में लॉकडाउन खत्म होने में अब सिर्फ एक दिन बाकी है. अभी तक कोरोना वायरस से 8447 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 273 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि 765 मरीज ठीक हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुईं हैं. देशभर में करीब 90 डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टॉफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Coronavirus: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब तक 28,256 करोड़ रुपये बांटे गए

Coronavirus Live Updates: अमेरिकी संस्था का दावा- कोरोना से बचने के लिए आपस में चार मीटर की दूरी जरूरी बताई