चित्रकूट की जेल में गैंगवार, तीन कैदियों की मौत, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की रगौली जेल में शुक्रवार को आपसी झड़प में एक बंदी ने दो अन्य कैदियों की गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में जेल सुरक्षाकर्मियों ने उसे भी मार गिराया.
![चित्रकूट की जेल में गैंगवार, तीन कैदियों की मौत, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट Chitrakoot jail death of three inmates CM Yogi sought report uttar pradesh ann चित्रकूट की जेल में गैंगवार, तीन कैदियों की मौत, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/1077045aa99f056e4316d48edca466e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चित्रकूट: चित्रकूट की जेल में हुए गैंगवार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजी जेल से रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही आज शाम तक चित्रकूट के कमिश्नर, चित्रकूट के पुलिस महानिरीक्षक और कारागार मुख्यालय के उप महानिरीक्षक की संयुक्त टीम से जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट देने को कहा गया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की रगौली जेल में शुक्रवार को आपसी झड़प में एक बंदी ने दो अन्य कैदियों की गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में जेल सुरक्षाकर्मियों ने उसे भी मार गिराया.
आपसी झड़प के बाद हत्या
रगौली जेल के जेलर एस.पी. त्रिपाठी ने बताया कि जेल में बंद कुछ कैदियों के बीच हुई आपसी झड़प के दौरान एक बंदी ने दो कैदियों की गोली मारकर हत्या कर दी, बाद में जेल सुरक्षाकर्मियों ने उसे भी मार गिराया.
जेलर त्रिपाठी ने बताया कि अभी फिलहाल जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. घटना की पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी. एक सवाल के जवाब में जेल अधिकारी ने बताया कि बीच-बचाव करने गए एक सुरक्षाकर्मी का सर्विस रिवाल्वर छीनकर बंदी ने दो कैदियों पर गोली चलाई. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: चित्रकूट: जेल के अंदर गैंगवार, मुख्तार के करीबी समेत दो कैदियों की गोली मारकर हत्या, शूटर भी ढेर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)