Bhopal News: भोपाल के ईदगाह फिल्टर प्लांट (Idgah Filter Plant) में एक बार फिर से क्लोरीन (Chlorine) का रिसाव हो गया, जिससे वहां पर मौजूद एक कर्मचारी बेहोश हो गया. बेहोश कर्मचारी को अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाके में बने वॉटर फिल्टर प्लांट में वॉल्व खोलते वक्त गैस लीक हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक अभी पिछले हफ्ते ही टैंक से क्लोरीन का रिसाव हुआ था और वहां पर काम कर रहे दस से ज्यादा लोग बीमार हो गये थे.


बावजूद इसके इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिला कलेक्टर ने इस मामले में जांच के आदेश दिये थे लेकिन जिम्मेदार लोगों ने जर्जर वॉल्व और टैंक को दोबारा चालू करवा दिया. घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों ने हालात सामान्य कर लिए हैं.


गैस रिसाव से दहशत
भोपाल में गैस रिसाव का इतिहास पुराना है और वहां के लोगों ने इसकी बड़ी कीमत भी चुकाई है. ईदगाह वाटर फिल्टर में पिछले हफ्ते भी गैस का रिसाव हुआ था. इस रिसाव से वहां की स्थानीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. वो डरे हुए हैं. पिछले हफ्ते गैस रिसाव से पीड़ित लोगों ने अस्पताल से जबरन छुट्टी दिए जाने की बात कह दी है. लोगों ने बताया कि अभी भी उनकी आंखों में जलन, पेट में जलन और पल्स भी बढ़ गई है.


26 अक्टूबर की रात फिल्टर प्लांट से क्लोरीन गैस (Chlorine) का रिसाव हुआ था जिससे हड़कंप मच गया था और लोगों के जेहन में गैस कांड (Bhopal Gas Tragedy) की यादें ताजा हो गई थी. जिससे लोग दहशत में आ गए थे. गैस के रिसाव से टीआई, पुलिस कर्मी सहित कई लोग प्रभावित हुए थे.


Bhopal Gas Leak: गैस रिसाव के चार दिन बाद भी लोगों में दहशत का माहौल, पीड़ित का दावा- जबरन दी गई अस्पताल से छुट्टी