इज़राइल के पूर्व PM के नाम पर रखा गया चौक का नाम, कांग्रेस ने BMC से पूछा- उनका मुंबई के विकास में क्या योगदान है
रवि राजा का विरोध यह भी है कि कमेटी में नकार देने के बाद भी आखिर चौक का नाम कैसे बदल दिया गया? अधिकारियों ने अपनी इच्छा से सारा काम किया है. इसको लेकर रवि राजा ने मेयर को पत्र भी लिखा है.
मुंबई: मुंबई के काला घोड़ा इलाके में एक चौक का नाम बीएमसी ने इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री और नोबेल पुरस्कार विजेता सिमोन पेरिस के नाम पर रखा है. चौक पर नाम का बोर्ड भी टांग दिया गया है. अब बोर्ड लगने के साथ विवाद भी शुरू गया है. बीएमसी में नेता विपक्ष और कांग्रेस के नेता रवि राजा ने साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा में सपा के विधायक ने भी इजरायल के प्रधानमंत्री पर मुंबई के चौक का नामकरण का विरोध किया.
मुंबई के चौक चौराहे में इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री के नाम का क्या काम है? इसी सवाल के साथ मुंबई में बीएमसी के कांग्रेस के विपक्षी दल के नेता रवि राजा ने बीएमसी की तरफ से लिए गए इस फैसले का विरोध किया है. दरअसल मामला ये है कि बीएमसी ने मुंबई के ऐतिहासिक कोलाबा इलाके की एक चौक का नाम बदलकर इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रख दिया. इसी को लेकर रवि राजा सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सिमोन पेरिस का मुंबई और महाराष्ट्र में क्या योगदान है. उन्होंने मुंबई और महाराष्ट्र के हित में क्या ऐसा किया है कि उनके नाम पर ऐसा किया जाए. क्योंकि नियम कायदे कहते हैं ऐसे ही लोगों का नाम रखा जा सकता है, जिन्होंने मुंबई या महाराष्ट्र के लिए कुछ किया है या देश में बड़ा नाम है.
रवि राजा का विरोध यह भी है कि कमेटी में नकार देने के बाद भी आखिर चौक का नाम कैसे बदल दिया गया? अधिकारियों ने अपनी इच्छा से सारा काम किया है. इसको लेकर रवि राजा ने मेयर को पत्र भी लिखा है. एबीपी न्यूज़ ने उस चौक पर जाकर पड़ताल भी की जहां सिमोन पेरिस के नाम पर चौक का नाम रखा गया है. विपक्ष के आरोप पर एबीपी न्यूज़ ने मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर से बात की. किशोरी ने फोन पर कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है और वह अधिकारियों से इस मामले पर अपडेट ले रही हैं.