Christmas 2022: क्रिसमस पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक का अनोखा गिफ्ट, 27 फीट ऊंचा सांता क्लॉज बनाया
Sand Artist Sudarsan Pattnaik: 27 फीट ऊंचे और 60 फीट चौड़े सांता क्लॉज को बनाने के लिए सुदर्शन पटनायक ने 1,500 किलो टमाटर का उपयोग किया है.
![Christmas 2022: क्रिसमस पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक का अनोखा गिफ्ट, 27 फीट ऊंचा सांता क्लॉज बनाया Christmas 2022 Odisha Sand Artist Sudarsan pattnaik Creates Santa Claus Sculpture with 1500 kg tomatoes See Pic Christmas 2022: क्रिसमस पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक का अनोखा गिफ्ट, 27 फीट ऊंचा सांता क्लॉज बनाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/b3e05795d30fb93c3d19d6424e4b4c5d1671945916501607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Santa Claus Painting: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक रेत पर पेंटिंग बनाने को लेकर दुनियाभर में चर्चा में रहते हैं. वह लगभग हर खास मौके पर रेत से पेंटिंग बनाते हैं. क्रिसमस के मौके पर भी उन्होंने यही काम किया है. क्रिसमस के दिन सुदर्शन पटनायक ने रेत पर सांता क्लॉज की अनोखी पेंटिंग बनाई है.
इस पेंटिंग को बनाने के लिए उन्होंने टमाटर का इस्तेमाल किया है. 27 फीट ऊंचे और 60 फीट चौड़े सांता क्लॉज को बनाने के लिए सुदर्शन पटनायक ने 1,500 किलो टमाटर का उपयोग किया है. ये पेंटिंग उन्होंने ओडिशा के गोपालपुर बीच पर बनाई है. इस पेंटिंग के जरिये उन्होंने सांता की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है.
#TomatoSanta World's biggest Tomato with Sand #SantaClause installation of 1.5 tons of Tamato at Gopalpur beach in Odisha , India. This sculpture is 27ft high, 60 ft wide. My students joined hand with me to complete the sculpture. #MerryChristmas2022 pic.twitter.com/s1cOeYQzEC
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) December 25, 2022
पीएम मोदी की बनाई थी पेंटिंग
सुदर्शन पटनायक की रेत पर बनी कलाकृतियां हमेशा चर्चा में रहती हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने अपनी पेंटिंग बनाकर अपने निराले अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी थी. उन्होंने पुरी के समुद्र तट पर प्रधानमंत्री की पांच फीट की रेत की मूर्ति बनाई थी. सुदर्शन पटनायक ने पीएम मोदी की मूर्ति के आसपास 1,213 मिट्टी के बने चाय के कप लगाए थे. इस पेंटिंग को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ''जन्मदिन मुबारक हो मोदी जी.''
Wishing Our Hon’ble Prime Minister @narendramodi ji on his birthday. May Mahaprabhu Jagannath bless him with long and healthy life to serve mother India.
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) September 17, 2022
I’ve created a SandArt installation used 1,213 Mud Tea Cups on sand with message #HappyBirthdayModiJi at Puri beach , Odisha pic.twitter.com/CEawxt0AUK
पद्मश्री से हो चुके हैं सम्मानित
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को उनकी शानदार कला के लिए भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है. अपने इस हुनर के लिए वह दुनियाभर में कई पुरस्कार और सम्मान पा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा, वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित कई लोगों की सैंड पेंटिंग बना चुके हैं.
पीएम मोदी ने दी क्रिसमस की बधाई
पीएम मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए समाज में आनंद की भावना को आगे बढ़ाने की बात की. उन्होंने ट्वीट किया, "क्रिसमस की बधाई! यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव और आनंद की भावना को आगे बढ़ाए. हम प्रभु ईसा मसीह के नेक विचारों और समाज की सेवा पर जोर देने का स्मरण करते हैं."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)