Christmas 2023: क्रिसमस डिनर खाते ही फ्रांस में बीमार पड़ गए 700 लोग, जानें क्या थी वजह
Christmas Dinner In France: फ्रांस के पेरिस शहर में क्रिसमस डिनर खाने के बाद एयर बस अटलांटिक के 700 कर्मचारी बीमार पड़ गए. उन्हें फूड प्वाइजनिंग हुआ है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
![Christmas 2023: क्रिसमस डिनर खाते ही फ्रांस में बीमार पड़ गए 700 लोग, जानें क्या थी वजह Christmas dinner 700 employees of Airbus Atlantic got sick after having Christmas dinner in Paris France Christmas 2023: क्रिसमस डिनर खाते ही फ्रांस में बीमार पड़ गए 700 लोग, जानें क्या थी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/23/c0960f54750ae1f5457303b9d2b5c01c1703311413583860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Christmas Party In Paris: क्रिसमस का त्योहार नजदीक है. ऐसे में पूरी दुनिया में इसे लेकर जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. इसी बीच फ्रांस के पेरिस शहर में एयरबस अटलांटिक के कर्मचारियों को क्रिसमस का डिनर भारी पड़ गया है.
क्रिसमिस डिनर के बाद 700 से अधिक कर्मचारी बीमार पड़ गए हैं. फ्रांसीसी स्वास्थ्य एजेंसी (एआरएस) ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि कर्मचारियों की बेहतर चिकित्सा की व्यवस्था की गई है. परिवार के सदस्यों ने खराब गुणवत्ता का खाना परोसने का दावा किया है.
क्रिसमिस डिनर के आयोजन में शामिल हुए थे कर्मचारी
बताया गया है कि एक दिन पहले क्रिसमस डिनर पार्टी का आयोजन कंपनी की ओर से किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए थे. इनमें से 700 कर्मचारी खाना खाने के बाद खुद को अस्वस्थ महसूस करने लगे. थोड़ी ही देर में कुछ कर्मचारियों को उल्टी और अन्य समस्याएं शुरू हो गईं. यहां अधिकतर कर्मचारी उल्टी और दस्त से पीड़ित हैं.
फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई है समस्या
प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो गया है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से ही कर्मचारी बीमार पड़े हैं. फ्रांसीसी स्वास्थ्य एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि क्रिसमस पार्टी के डिनर में किस तरह का भोजन परोसा गया था, इसकी जांच की जा रही है. उसमें क्वालिटी से कंप्रोमाइज किया गया था या कोई और समस्या थी, इसकी भी जांच शुरू कर दी गई है. फूड सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है.
एयरबस अटलांटिक एयरबस कंपनी की ही सहायक है. यह दुनिया की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी है जो पांच देशों में कम से कम 15000 लोगों को रोजगार देती है. फ्रांस में भी इसके कर्मचारियों की संख्या काफी अधिक है.
इधर क्रिसमस शुरू होने के बाद पूरी दुनिया में जश्न की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. फ्रांस के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य वेस्टर्न कंट्रीज के साथ ही भारत में भी क्रिसमस का आयोजन शुरू हो गया है. कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में बड़ी संख्या में एंग्लो इंडियन समुदाय के लोग रहते हैं जो हर साल सामूहिक जश्न का आयोजन करते हैं. इस साल भी इसका आयोजन हुआ है.
ये भी पढ़ें:New Year 2024: क्रिसमस और नए साल को लेकर एडवाइजरी जारी, लखनऊ में धारा 144 लागू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)