Delhi Police Guidelines: क्रिसमस और नए साल के जश्न मनाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने गाइडलाइन्स जारी की है. पुलिस ने लोगों से जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाने की अपील की है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि थोड़ी सी सावधानी, सतर्कता और जागरूकता आपने जश्न को दोगुना कर सकती है. सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और सड़कों पर स्टंट नहीं करने का अनुरोध करने के साथ-साथ पार्टी का आयोजन करने के लिए अनुमति लेने की अपील भी की है.
इसके साथ ही पुलिस ने कहा है कि पार्टियों में अजनबी लोगों से बच कर रहें. इससे संबंधित जानकारी को दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर भी शेयर किया है. ट्विटर पर एक वीडियो के माध्यम से पुलिस ने लोगों से क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है और कहा है कि सतर्क रहें, कहीं फीका न पड़ जाए जश्न. तो आइए जानते हैं पुलिस ने किन बातों का ध्यान रखने के लिए कहा है.
दिल्ली पुलिस की गाइडलाइन्स
- दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सावधानी से, नए साल का जश्न जिम्मेदारी से.
- सार्वजनिक जगह पर नशा न करें और न ही नशे में गाड़ी चलाएं.
- सड़क पर स्टंटबाजी से बचें, ये हो सकता है जानलेवा.
- जागरूक रहें, मिलावटी खाद्य पदार्थों की शिकायत करें.
- किसी भी पार्टी या कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति जरूर लें.
- पार्टी आयोजक क्षमता के अनुरूप लोगों की संख्या सीमित रखें.
- पार्टी में अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहें.
- नए साल पर झूठे ऑनलाइन ऑफर के झांसे में न आएं.
- जश्न के साथ-साथ सुरक्षित दिल्ली में सहयोग करें, संदिग्ध वस्तुओं की सूचना पुलिस को दें.
- सतर्क रहें, कहीं फीका न पड़ जाए नए साल का जश्न का माहौल.
ये भी पढ़ें: Watch: दिल्ली के SHO ने वर्दी पहन ‘मेरे बालम थानेदार’ पर लगाए जमकर ठुमके, देखें डांस वीडियो