अपनी पुरानी राय से पलटे चेतन भगत, कहा- योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाना बीजेपी को भारी पड़ रहा है
बीजेपी की हार पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि हिंदू धर्म से जुड़े योगी आदित्यनाथ जैसे चेहरे को यूपी का सीएम बनाना बीजेपी को भारी पड़ रहा है. इसने विपक्ष को एक साथ आने का सही कारण दिया है. बीजेपी को इसी वजह से यूपी में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
नई दिल्ली: अंग्रेजी उपन्यास 'हाफ़ गर्लफ्रेंड' के लेखक चेतन भगत ने भी उप चुनावों में हुई बीजेपी की हार पर अपनी राय दी है. खास बात ये है कि उन्होंने अपनी इस राय में पलटी मारी दी है. यानी कि उन्होंने पहले जो कहा था ठीक उसके उल्टी बात की है.
बीजेपी की हार पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि हिंदू धर्म से जुड़े योगी आदित्यनाथ जैसे चेहरे को यूपी का सीएम बनाना बीजेपी को भारी पड़ रहा है. इसने विपक्ष को एक साथ आने का सही कारण दिया है. बीजेपी को इसी वजह से यूपी में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
Appointing a Hindu religious figure as the UP CM gave opposition the legitimacy to come together for a common cause. Costing BJP dearly now in UP.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) May 31, 2018
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा में जीत के बाद योगी को जब राज्य का सीएम बनाया गया था तब चेतन ने ठीक इसके उल्टे ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम इसलिए बनाया गया है क्योंकि जब आप क्लास के सबसे शैतान बच्चे को मॉनिटर बना देते हैं तब वो सबसे अच्छे तरीके से पेश आता है. उनके पिछले और ताज़ा ट्वीट को एक साथ देखने पर यह साफ है कि अपनी राजनीतिक राय को लेकर चेतन या तो गंभीर नहीं है या उन्हें पल्टी मारने से फर्क नहीं पड़ता.
#YogiAdityanath as UP CM. Because when you make the naughtiest guy in class the class monitor, he behaves the best.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) March 18, 2017
उन्होंने इन नतीजों से जुड़े और ट्वीट्स किए हैं जिनमें उन्होंने तेल की बढ़ी कीमतों को भी बीजेपी की इस हार का कारण बताया है. उन्होंने लिखा है कि जिस तरह से पार्टी को सीटें मिली हैं वो वैसा ही क्रूर मज़ाक है जो पार्टी ने तेल की कीमतों में एक पैसे कम करके लोगों के साथ किया है.
Today's BJP won 1 seat in LS (out of 4) and 1 in assembly (out of 11). Almost as cruel a joke as the 1 paise reduction in petrol price. #bypoll
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) May 31, 2018