नई दिल्ली: अंग्रेजी उपन्यास 'हाफ़ गर्लफ्रेंड' के लेखक चेतन भगत ने भी उप चुनावों में हुई बीजेपी की हार पर अपनी राय दी है. खास बात ये है कि उन्होंने अपनी इस राय में पलटी मारी दी है. यानी कि उन्होंने पहले जो कहा था ठीक उसके उल्टी बात की है.


बीजेपी की हार पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि हिंदू धर्म से जुड़े योगी आदित्यनाथ जैसे चेहरे को यूपी का सीएम बनाना बीजेपी को भारी पड़ रहा है. इसने विपक्ष को एक साथ आने का सही कारण दिया है. बीजेपी को इसी वजह से यूपी में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.





आपको बता दें कि यूपी विधानसभा में जीत के बाद योगी को जब राज्य का सीएम बनाया गया था तब चेतन ने ठीक इसके उल्टे ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम इसलिए बनाया गया है क्योंकि जब आप क्लास के सबसे शैतान बच्चे को मॉनिटर बना देते हैं तब वो सबसे अच्छे तरीके से पेश आता है. उनके पिछले और ताज़ा ट्वीट को एक साथ देखने पर यह साफ है कि अपनी राजनीतिक राय को लेकर चेतन या तो गंभीर नहीं है या उन्हें पल्टी मारने से फर्क नहीं पड़ता.





उन्होंने इन नतीजों से जुड़े और ट्वीट्स किए हैं जिनमें उन्होंने तेल की बढ़ी कीमतों को भी बीजेपी की इस हार का कारण बताया है. उन्होंने लिखा है कि जिस तरह से पार्टी को सीटें मिली हैं वो वैसा ही क्रूर मज़ाक है जो पार्टी ने तेल की कीमतों में एक पैसे कम करके लोगों के साथ किया है.