नई दिल्ली:  काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) की परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा पांच मई से और कक्षा 12वीं की परीक्षा आठ अप्रैल से शुरू होगी.


आईसीएसई क्लास 12




  • आईसीएसई बोर्ड कक्षा 12 यानी आईएससी बोर्ड की परीक्षा 8 अप्रैल 2021 से शुरू होगी.

  • 8 अप्रैल- कंप्यूटर साइंस पेपर-2 का प्रैक्टिकल-प्लानिंग सेशन होगा

  • 09 अप्रैल- होम साइंस व इंडियन म्यूजिक पेपर-2 के प्रैक्टिकल्स होंगे.

  • 05 मई- बिजनेस स्टडीज की परीक्षा के साथ बोर्ड के थ्योरी एग्जाम्स शुरू होंगे.

  • एग्जाम्स दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेंगे.

  • कुछ पेपर्स की परीक्षा सुबह 9 बजे से होगी.


आईसीएसई क्लास 10




  • सीआईएससीई क्लास 10 यानी आईसीएसई (ISCE) की परीक्षाएं 05 मई से शुरू होंगी.

  • पहले दिन इंग्लिश लैंग्वेज पेपर-1 की परीक्षा होगी.

  • सीआईएससीई 10वीं की परीक्षाएं दिन के 11 बजे से शुरू होंगी.

  • कुछ पेपर्स के एग्जाम्स सुबह 9 बजे से लिए जाएंगे.


आईसीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर दोनों कक्षाओं की परीक्षा की डेट शीट देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें:


CM योगी के दावे पर अखिलेश बोले- बीजेपी के 45 विधायक भी नहीं जीतेंगे, 2022 में 350 सीटें जीतेगी सपा