(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kangana Ranaut Slapped: कंगना रनौत थप्पड़ कांड में बड़ी कार्रवाई, CISF के DG ने आरोपी महिला सिपाही को किया सस्पेंड
Kangana Ranaut Slapped by CISF Guard: अभिनेत्री कंगना रनौत हाल ही में हिमाचल के मंडी से सांसद बनी हैं. कंगना का कहना है कि गुरुवार को एयरपोर्ट पर एक महिला सिपाही ने उनपर हमला बोल दिया.
Kangana Ranaut Slapped: हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF कर्मी ने थप्पड़ मार दिया था. आरोपी महिला CISF कर्मी पर अब सख्त एक्शन लेते हुए CISF डीजी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. साथ ही जांच के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई बहस
जानकारी के मुताबिक CISF की महिला सुरक्षाकर्मी की चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पर कंगना रनौत से बहस हो गई थी. इस बहस के बाद सुरक्षाकर्मी ने कथित तौर पर कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. इस मामले में वरिष्ठ अफसरों की निगरानी में जांच कमेटी गठित कर दी गई है, जो इस घटना की पड़ताल करेगी. वहीं कंगना रनौत भी इस घटना के बाद दिल्ली पहुंच गई हैं.
किसान आंदोलन पर कंगना के दिए बयान से थीं नाराज
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर कंगना को थप्पड़ मारने वाली आरोपी महिला सुरक्षाकर्मी दिखाई दे रही है. वीडियो में महिला सुरक्षाकर्मी किसान आंदोलन के दौरान कंगना के बयान का जिक्र करते हुए दिखाई दे रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कर्मचारी किसान आंदोलन के वक्त कंगना की ओर से दिए गए बयान से नाराज थीं. CISF कुलविंदर कौर ने कहा, "कंगना रनौत ने बयान दिया था कि किसान 100 रुपये के लिए वहां (किसान आंदोलन में) बैठे हैं. क्या वह वहां जाकर बैठेंगी? जब कंगना ने यह बयान दिया था उस समय मेरी मां वहां बैठी थी."
लोकसभा में नई पारी की तैयारी शुरू करने से पहले कंगना रनौत पर यह हमला हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद हुआ है.
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election Results 2024: सरकार गठन से पहले NDA का बढ़ा सिरदर्द, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP ने मांगे 6 बड़े मंत्रालय