दिल्ली: 82 साल के बुजुर्ग के भेष में विदेश जा रहा था 32 वर्षीय युवक, एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ा
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 32 साल का नौजवान 82 साल के बुजुर्ग के भेष में विदेश जाने की फिराक में हिरासत में लिया गया है. सीआईएसएफ ने युवक को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों ने एक 32 साल के नौजवान जो 82 साल के बुजुर्ग के भेष में विदेश जाने की फिराक में था उसे हिरासत में लिया है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों ने बुजुर्ग के भेष शक होने के बाद उसे हिरासत में लिया. दरअसल, गुजरात का रहने वाला 32 वर्षीय जयेश पटेल 82 साल के अमरीक सिंह के भेष में अमेरिका नौकरी करने जाना चाहता था.
जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को युवक के हावभाव पर शक हुआ और फिर चेहरे की त्वचा और हाथ के बालों के रंग ने सुरक्षाकर्मियों के कान खड़े कर दिए. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारे सच उगल दिए. इसके बाद सीआईएसएफ ने युवक को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया.
दिल्ली के होटल में बदलवाया था हुलिया
पुलिस के मुताबिक जयेश पटेल अमेरिका नौकरी करने जाना चाहता था और वह ये भी जानता था कि अमेरिकी वीजा उसे नहीं मिल पाएगा. जयेश को पता चला कि बुजुर्ग आदमी को अमेरिकी टूरिस्ट वीजा आसानी से मिल जाता है. इसके बाद उसने एक एजेंट से कॉन्टेक्ट किया और फिर दिल्ली आकर एक होटल में अपना गैटअप बदलवाया. उसने दिल्ली के फर्ज़ी डाक्यूमेंट्स के आधार पर पासपोर्ट और फर्जी वीजा हासिल कर लिया.
बुजर्ग की तरह बोलने और चलने की प्रैक्टिस थी
पुलिस के मुताबिक एजेंट ने जयेश पटेल के सिर और दाढ़ी के बाल कलर से परमानेंट सफेद कर दिए थे. जयेश पिछले 2 महीनों से इसी गेटअप में रह रहा था. एयरपोर्ट पर वह व्हीलचेयर में पहुंचा था और जांच में तैनात सुरक्षाकर्मियों को उसने बताया कि वह खड़ा नहीं हो सकता है. इस युवक के पकड़ में आने के बाद अब दिल्ली पुलिस को शक है कि ऐसे और भी व्यक्ति विदेश जा चुके होंगे. इसका पता लगाने के लिए पुलिस इस गैंग के दूसरे सदस्यों की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस ये भी पता लगा रही है कि आखिर फ़र्ज़ी डाक्यूमेंट्स के आधार पर युवक ने असली पासपोर्ट कैसे हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें-
अनोखी पहल: असम के एक स्कूल में फीस के बदले लिया जाता है प्लास्टिक का कचरा
IN DETAIL: मंदी के मौसम में SBI ने कर्ज पर घटाई ब्याज दर, आज से लागू होगी कटौती
UNHRC की बैठक: आज आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे पर दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब
झारखंड: बाबूलाल मरांडी और लालू यादव की पार्टी से गठबंधन नहीं करना चाहती कांग्रेस, ये है वजह
चंद्रयान 2: नागपुर पुलिस ने 'लैंडर विक्रम' को लेकर किया ट्वीट, यूजर्स बोले- ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर