नई दिल्ली: अपनी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए विख्यात दिल्ली मेट्रो में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को सीआईएसएफ की टीएम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो यहां फर्जी सीआरपीएफ जवान के रूप तैनात था. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह शख्स सीआरपीएफ जवान के रूप में मेट्रो स्टेशन पर तैनात कैसे था.


गिरफ्तार फर्जी जवान के पास से दो आधार कार्ड जिसमें जन्मतिथि अलग-अलग है और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. फर्जी जवान से सीआईएसएफ और दिल्ली मेट्रो के अधिकारी आगे की पूछताछ कर रहे हैं. यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि यह व्यक्ति सीआरपीएफ जवान के रूप में मेट्रो स्टेशन पर क्या कर रहा था.


दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय राजधानी की लाइफ लाइन है. 373 किलोमीटर के नेटवर्क में फैली दिल्ली मेट्रो के 271 स्टेशन हैं. दिल्ली मेट्रो में एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के अलावा आठ लाइनें हैं. दिल्ली मेट्रो की शुरुआत साल 2002 में हुई थी तब शाहदरा से तीस हजारी के बीच रेड लाइन नामक मेट्रो कॉरीडोर की बुनियाद पड़ी थी.


यह भी पढ़ें-


सुशील मोदी का मानहानि मामला: कोर्ट ने राहुल गांधी से 20 मई को पेश होने को कहा

भोपाल: रोड शो में मुस्लिमों ने किया प्रज्ञा ठाकुर का स्वागत, साध्वी बोलीं- ये एकता का सबूत

पीएम की तुलना 'शिवलिंग पर बैठे बिच्छू' से करने वाले बयान पर शशि थरूर को नोटिस

J&K: महबूबा मुफ्ती बोलीं- भारत के साथ हमारे रिश्ते का आधार धारा 370, उमर अब्दुल्ला का भी विवादित बयान

देखें वीडियो-