नई दिल्ली: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) की सांसद कनिमोई ने रविवार की दोपहर एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि जब उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक अधिकारी से तमिल या अंग्रेजी में बोलने को कहा तब वह पूछ बैठीं कि क्या आप भारतीय हैं. सीआईएसएफ ने इस पूरी घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. समझा जाता है कि यह घटना तब घटी जब कनिमोई दिल्ली जाने के वास्ते उड़ान लेने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंची थीं.


डीएमके की महिला शाखा की सचिव कनिमोई ने ट्वीट किया, ‘‘आज हवाई अड्डे पर जब मैंने सीआईएसएफ की एक अधिकारी से कहा कि वह तमिल या अंग्रेजी में बात कर सकती हैं क्या क्योंकि मैं हिंदी नहीं जानती, तब उन्होंने मुझसे सवाल किया कि क्या ‘मैं भारतीय हूं’.’’



कनिमोई ने हैशटैग ‘हिंदी थोपना’ का इस्तेमाल करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं जानना चाहूंगी कि कब से भारतीय होना हिंदी जानने के समान हो गया है.’’


कनिमोई के इस ट्वीट के बाद सीआईएसएफ ने ट्विटर पर उनसे पूरी घटना के बारे में जानकारी मांगी. सीआईएसएफ ने ट्वीट किया, ‘‘ सीआईएएफ मुख्यालय से आपको शुभकामनाएं. हम आपके इस अरूचिकर अनुभव का गंभीरता से संज्ञान लेते हैं. कृपया हमें एयरपोर्ट का नाम, स्थान, घटना की तारीख और समय जैसी सूचनाएं भेजें, ताकि इस मामले में उपयुक्त कार्रवाई की जा सकें.’’



इसके कुछ देर बाद सीआईएसफ ने कनिमोई को रिप्लाई करते हुए एक और ट्वीट किया. इसमें सीआईएसएफ की ओर से लिखा गया, "इस मामले में सीआईएसएफ ने जांच के आदेश दे दिए हैं. किसी खास भाषा पर जोर देना सीआईएसएफ की नीति नहीं है."



आपको बता दें कि सीआईएसएएफ राष्ट्रीय नागर विमानन सुरक्षा बल है और वह फिलहाल देश में 64 ऐसे स्थानों पर सुरक्षा प्रदान करता है. कनिमोई तमिलनाडु की ठुठूक्कुडी से लोकसभा सदस्य हैं.


ये भी पढ़ें:

PM मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, 8.55 करोड़ किसानों को 17,100 करोड़ की छठी किस्त जारी 

केरल विमान हादसा: DGCA ने बताया- टचडाउन में देरी और बारिश की वजह से फिसलकर खाई में गिरा विमान