Saudi Riyals Recovered: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएस की टीम ने एक शख्स के पास से विदेशी मुद्रा बरामद की है. एयपोर्ट के टर्मिनल-3 पर ये शख्स पकड़ा गया है. इस शख्स के पास से सऊदी रियाल बरामद हुए हैं, जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 8.5 लाख रुपये है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. ये शख्स इस मुद्रा को लेकर दुबई जाने की फिराक में था, लेकिन सीआईएसएफ की खुफिया और निगरानी करने वाली टीम ने इसे धर दबोचा.


इस मामले पर जानकारी देते हुए सीआईएसएफ के पीआरओ ने बताया है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर निगरानी और खुफिया टीम ने एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा. इस शख्स को दुबई जाना था. उसके बैग की जब जांच की गई तो उसमें से 40 हजार 500 सऊदी रियाल बरामद हुए, जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 8 लाख 50 हजार रुपये हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब इस शख्स से इस मुद्रा के वैध दस्तावेज मांगे गए तो वो इन्हें पेश नहीं कर पाया.






चेन्नई एयरपोर्ट पर भी हुई कार्रवाई


इसके अलावा एक घटना चेन्नई एयरपोर्ट पर भी हुई है, जिसमें कस्टम के अधिकारियों ने सोने की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 3 किलो सोना बरामद हुआ. ये लोग मस्कट से सोना लेकर चेन्नई पहुंचे थे. जब्त किए गए सोने की कीमत एक करोड़ रुपये से ऊपर बताई जा रही है. इसके अलावा  कस्टम अधिकारियों ने दुबई जा रहे 3 यात्रियों से 20000 डॉलर, 4000 स्विस फ्रैंक, 2500 सऊदी रियाल और 3500 यूरो बरामद किए, जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 21.30 लाख रुपये बताई जा रही है.


चेन्नई एयर कस्टम को मस्कट से सोने की तस्करी कर चेन्नई लाने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम टीम ने दो संदिग्ध हवाई यात्रियों को एग्जिट पॉइंट के पास जांच के लिए रोका. टीम ने विस्तृत रूप से दोनों हवाई यात्रियों के लगेज की जांच की, जिसमें 03 किलोग्राम सोना बरामद किया गया. जिसे ट्रॉली बैग के आउटर लाईन की पट्टी में बड़ी ही चतुराई के साथ छुपा कर रखा गया था.


ये भी पढ़ें: VIDEO: सोने की तस्करी के अजब-गजब तरीके- कहीं सूटकेस तो कहीं चॉकलेट में सोना छुपाकर लाए तस्कर