नई दिल्लीः दिल्ली देश की राजधानी है लेकिन हर साल बारिश के वक्त सड़कों पर भरने वाले पानी से सरकार की जगहंसाई होती है. पिछली बारिश में जलभराव की वज़ह से एक क्लस्टर बस अंडरपास में फंस गई थी और बड़ी मुश्किल से यात्रियों को निकाला गया था.


इस साल भी बारिश का मौसम जल्दी ही शुरू होने वाला है और दिल्ली सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है. पिछले साल से सबक लेते हुए दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने इस बार बारिश के आने से पहले ही एक व्हाट्सएप नम्बर जारी किया. इस नम्बर पर लोग दिल्ली भर के जलभराव की लोकेशन साझा कर सकेंगे. ये नम्बर है 8130188222


हालांकि पीडब्ल्यूडी का दावा है कि मानसून के दौरान जलभराव वाली जगहों की पहचान की जा चुकी है और उनसे सिल्ट निकालने का काम भी शुरू हो चुका है.