नई दिल्ली: नागरिकता कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लोगों के अंदर आक्रोश दिख रहा है. कुछ प्रदर्शनकारी राज्य में इस कानून का विरोध कर रहे हैं. इस प्रदर्शन से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. अब प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नागरिकता कानून के विरोध में लोगों का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन हो रहा है. वहीं नॉर्थ 24 परगना के अमडंगा और कल्याणी में और मुर्शिदाबाद के सागरदीघी में भी विरोध हो रहा है. जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने सड़क और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. पश्चिम बंगाल में 15 ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं.
इससे पहले शनिवार को विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों को संवैधानिक तौर-तरीके से प्रदर्शन करने की हिदायत दी थी. मुख्यमंत्री ने शनिवार को दूसरी बार बयान जारी कर कहा था कि ''मैं फिर आप सबसे अपील करती हूं कि हिंसा नहीं करें और लोक व्यवस्था में बाधा नहीं डालें तथा शांति बनाएं रखें.'' उन्होंने कहा, ''सरकारी और निजी संपत्ति में किसी भी तरह की तोड़फोड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के मुताबिक सख्ती से निपटा जाएगा.''
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: प्याज और पेट्रोल के बाद अब दूध भी हुआ महंगा, मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दाम