नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में धारा 144 (निषेधाज्ञा) को बढ़ाकर 31 जनवरी तक किया गया है. बीते दो दिनों के तनाव को देखते हुए अभी भी 21 ज़िलों में इंटरनेट सेवा बन्द है. जैसे-जैसे हालात सुधरते जाएंगे, वैसे-वैसे ज़िलाधिकारी अपने विवेक के आधार पर इंटरनेट सेवा शुरू कर सकते हैं. सभी शैक्षणिक संस्थानों को शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया गया था और कल रविवार की वजह से बन्द रहेगा. सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों को खोलना है या नहीं, इसका फ़ैसला कल शाम तक लिया जाएगा.
हिंसा में अभी तक 11 की मौत, 160 से अधिक गिरफ्तार
नागरिकता कानून के खिलाफ यूपी में जारी हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. पुलिस ने 160 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रशासन हिंसा को रोकने की कोशिशें कर रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बिजनौर में 2, संभल में 2, लखनऊ, कानपुर, फिरोजाबाद, मेरठ में एक-एक मौत हुई है. हर संवेदनशील ज़िले में सुरक्षा के इंतज़ाम बढ़ा दिए गए हैं.
राजधानी लखनऊ में पैरा मिलिट्री जवानों की तैनाती
लखनऊ समेत अन्य शहरों में पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री के जवानों की तैनाती की गई है. मेरठ, भदोही, बिजनौर, कानपुर, फ़िरोज़ाबाद, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और शामली में अभी भी तनाव व्याप्त है. वहीं गोरखपुर, बुलंदशहर, सहारनपुर, बहराइच, हाथरस और मुजफ्फरनगर में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-
यूपी: नागरिकता कानून के खिलाफ हुई हिंसा में अभी तक 11 की मौत, 160 से अधिक गिरफ्तार