जामिया हिंसा का जलियांवाला बाग से तुलना कर CM ठाकरे ने शहीदों का किया अपमान- देवेंद्र फडणवीस
इससे पहले उद्धव ठाकरे ने नागरिकता कानून और जामिया में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि छात्रों के साथ जो हो रहा है वैसा न करें.
मुंबईः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर करारा हमला बोला है. फडणवीस ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की घटना की तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से करके मुख्यमंत्री ठाकरे ने उन सभी शहीदों का अपमान किया जिन्होंने देश के लिए बलिदान देने में जरा भी नहीं हिचके.
एक वीडियो ट्वीट करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''मुख्यमंत्री उद्धव जी ठाकरे की ओर से जालियांवाला बाग हत्याकांड साथ जामिया यूनिवर्सिटी में घटी घटना की तुलना करना उन सभी शहीदों के लिए बहुत बड़ा अपमान है जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने जान की कुर्बानी दे दी.''
इससे पहले उद्धव ठाकरे ने नागरिकता कानून और जामिया में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि छात्रों के साथ जो हो रहा है वैसा न करें.
क्या कहा था सीएम ठाकरे ने
सीएम ठाकरे ने कहा था, ''जामिया मिलिया इस्लामिया में जो हुआ वह जलियांवाला बाग की तरह है. छात्रों में युवा बम जैसी ताकत है. हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह छात्रों के साथ जो कर रही है वैसा न करें.''
बता दें कि जामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली थी. बाद में छात्रों का यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था. इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भी भांजी.
प्रदर्शन के दौरान कई बसों को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं पुलिस यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों की पिटाई कर दी. पुलिस की इस हरकत के बाद देश भर के अलग-अलग यूनिवर्सिटी से जामिया के छात्रों को समर्थन मिल रहा है.
जामिया मामले में 10 लोग गिरफ्तार
इस बीच जामिया मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जामिया इलाके में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें इलाके के तीन शरारती तत्व भी हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन दस लोगों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों में जामिया मिलिया का कोई छात्र शामिल नहीं है.
क्या उद्धव ठाकरे राज्य में नागरिकता संशोधन कानून लागू करेंगे?