नागरिकता संशोधन कानून: हिंसा के बाद जामिया में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक परेशान
दिल्ली में हिंसा भड़कने के बाद जामिया में पढ़ने वाले छात्रों के माता पिता परेशान हैं. उन्हें अपने बच्चों को लेकर डर सता रहा है. वे लगातार फोन और न्यूज चैनलों के माध्यम से जानकारी ले रहे हैं.
![नागरिकता संशोधन कानून: हिंसा के बाद जामिया में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक परेशान Citizenship Amendment Act: jamia millia islamia student Parents upset after violence in Delhi, students panic नागरिकता संशोधन कानून: हिंसा के बाद जामिया में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक परेशान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/15205559/jamia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन के बाद जिस तरह से हिंसा हुई है उसके बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पढ़ने वालों छात्रों के अभिभावक परेशान हैं. अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है. उधर पुलिस हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करने में जुट गई है.
हिंसा के बाद पुलिस सख्त हो गई है. जिन स्थानों पर हिंसा हुई है वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. लोग घरों में कैद हो गए हैं. गालियों और सड़कों पर पुलिस के जवान गश्ती कर रहे हैं. पुलिस लगातार जानकारी जुटा रही है. खुफिया विभाग के कर्मचारी भी आसपास के इलाकों से जानकारी जुटा रही है. हिंसा वाले इलाके में जहां बड़ी संख्या में छात्र किराए पर रहते हैं. वहां से छात्र गायब हो गए हैं. अफवाहों का बाजार भी गर्म है. पुलिस इन अफवाहों पर पूरी तरह से रोक नहीं लगा पा रही है.
माीडिया में हिंसा की खबरे आने के बाद अभिभावक परेशान हैं. जमिया में पढ़ने वाले छात्र लगातार अपने परिवार के संपर्क में है और वापस अपने घर लौट रहे हैं. अभिभावक जामिय में चर रहे प्रदर्शन की जानकारी टीवी मीडिया से ले रहे हैं.
कई अभिभावक ऐसे हैं जिनका अपने बच्चों से दोबारा संपर्क नहीं हो सका है. ऐसे में इन अभिभावकों ने विश्व विद्यालय प्रशासन से भी संपर्क किया है. बताया जा रहा है कि कई छात्रों के फोन स्वीच ऑफ हैं. इस पर कुछ लोगों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान घटनाक्रम तेजी से बदला है और पुलिस की सख्ती से छात्रों में दहशत हैं. लोग स्थिति के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)