नई दिल्ली. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक सितम्बर से सभी यात्री उड़ानों के लिए एविएशन सिक्योरिटी फी बढ़ा दी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अब एक सितम्बर से हर एयर लाइंस टिकट पर बढ़े हुए रेट लागू होंगे.
क्या होती है एएसएफ फ़ीस
एयरपोर्ट पर सुरक्षा सम्बंधी ख़र्चों के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय एविएशन सिक्योरिटी फ़ी (एएसएफ़) वसूल करती है, जो प्रत्येक यात्री के टिकट में ही निहित होता है.
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों यात्राओं पर लागू होगा बढ़ा हुआ शुल्क
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक सितंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के यात्रियों से विमानन सुरक्षा शुल्क (ASF) वसूलने का फैसला किया है. एविएशन सिक्योरिटी फ़ी के तौर पर घरेलू यात्रियों से अब 150 के बजाए 160 रुपए वसूला जाएगा, वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 4.85 डॉलर के बदले 5.2 डॉलर वसूला जाएगा.
अलग-अलग एयर लाइंस में हो सकता है 3 रुपए तक का अंतर
एविएशन सिक्योरिटी फ़ी में अगल-अलग एयर लाइंस की गाइड लाइन और विमानों की संख्या आदि के आधार पर दो से तीन रुपए का अंतर हो सकता है. इंडिगो के टिकट पर ये फ़ीस अभी तक 177 रुपए पड़ती थी जो अब 189 हो जाएगी. यानी इंडिगो के यात्रियों को अब 12 रुपए अधिक देने होंगे.
ये भी पढ़ें.
संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से, सभी सांसदों का होगा कोरोना टेस्ट
एलएसी पर भारत की ‘प्री-एम्पटिव’ कार्रवाई, सेना ने विवादित एलएसी पर जमाया अधिकार