सीएम केजरीवाल ने कहा बंद हो सिंगापुर से आ रही फ्लाइट्स तो हरदीप पुरी ने दिया ये जवाब
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह कहते हुए सिंगापुर से आ रही उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की है कि वहां पर आया कोरोना का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए 'खतरनाक' बताया जा रहा है. केजरीवाल की तरफ से जताई गई इस आशंका का नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बखूबी जवाब दिया है
![सीएम केजरीवाल ने कहा बंद हो सिंगापुर से आ रही फ्लाइट्स तो हरदीप पुरी ने दिया ये जवाब Civil Aviation Minister Hardeep Puri answer on CM Arvind Kejriwal appeal to ban flights from Singapore सीएम केजरीवाल ने कहा बंद हो सिंगापुर से आ रही फ्लाइट्स तो हरदीप पुरी ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/76c8eaad483eee05d74c0fb04e314191_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश में अब कुछ धीमी पड़ ही रही है कि लोगों को एक और कोरोना की लहर का डर सताने लगा है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यह कहते हुए सिंगापुर से आ रही उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की है कि वहां पर आया कोरोना का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है. केजरीवाल की तरफ से जताई गई इस आशंका पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बखूबी जवाब दिया है.
हरदीप पुरी का सीएम केजरीवाल को जवाब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से सिंगापुर से आ रही फ्लाइट पर रोक की मांग के बीच हरदीप पुरी ने कहा कि वहां से आने वाली उड़ानों पर तो पिछले साल मार्च से रोक लगी हुई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- “केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है. बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं. ये हमारे अपने ही लोग हैं. फिर भी स्थिति पर हमारी नज़र है. सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.”
केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है।
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 18, 2021
बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहाँ फँसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं। ये हमारे अपने ही लोग हैं।
फिर भी स्थिति पर हमारी नज़र है। सभी सावधानियाँ बरती जा रही हैं। pic.twitter.com/wOZMX0Q5CK
केजरीवाल ने जताई तीसरी लहर की आशंका
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए यह आशंका जताई कि वायरस का यह नया स्वरूप तीसरी लहर के रूप में भारत में दस्तक दे सकता है. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है. भारत में यह तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील है: 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों 2. बच्चों के लिए भी टीके के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)