Civil Aviation e-GCA Platform: सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को डीजीसीए के eGCA पोर्टल को लॉन्च किया. सिविल एविएशन की सरकारी कंट्रोलिंग एजेंसी डीजीसीए के कामकाज को पेपर लेस करने के लिए eGCA पोर्टल की शुरुआत की गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इससे अब कामकाज की जटिलताएं दूर हो सकेंगी और स्टेक होल्डर्स का समय भी बचेगा. DGCA के इस प्लेटफ़ॉर्म को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ ने तैयार किया है.
क्या है eGCA इनिशिएटिव?
eGCA का अर्थ है - इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस ऑफ़ सिविल एवीशन. मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन की वेबसाइट पर ही eGCA के प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए हर स्टेक होल्डर को अपनी पहचान के साथ अपना लॉग इन बनाना होगा. अब डीजीसीए से मिलने वाली सभी अनुमतियां इसी डिजिटल विंडों के माध्यम से दी जाएंगी. यानी हर प्रकार के एप्लिकेशन फ़ॉर्म भी अब इसी डिजिटल पोर्टल पर जमा किए जाएंगे. आवेदन के लिए काग़ज़ के फार्म अब नहीं भरे जाएंगे.
eGCA से 298 प्रकार की सुविधाएँ दी जाएंगी
इस प्लेटफ़ॉर्म के तहत सिविल एविएशन से सम्बंधित 298 प्रकार की सर्विसेज़ दी जाएंगी जिसमें हर प्रकार के लाइसेंस और अनुमतियां शामिल हैं. फ़िलहाल 99 तरह की सेवाओं को शुरू कर दिया गया है जो डीजीसीए के कामकाज का 77% है. अन्य सुविधाओं को दूसरे फ़ेस में इस प्लेट फ़ॉर्म पर लाया जाएगा. अब आवेदन कर्ता को DGCA के दफ़्तर के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं होगी क्योंकि eGCA प्लेटफ़ॉर्म पर वो अपने केस को ट्रैक भी कर सकेगा.
कामकाज का सिंगल विंडो
ईजीसीए इनिशिएटिव को न्यू कस्टमर डिलेवरी सिस्टम के रूप में समझा जा सकता है. ये ई-गवर्नेंस प्लेटफ़ॉर्म फ़ॉर सिविल एविएशन है. ये कामकाज का सिंगल विंडो सिस्टम है जिसमें ऑन लाईन एप्लिकेशन दी जा सकेंगी. इसमें डिजिटल हेल्प डेस्क भी है. यहाँ तक कि पायलट की लॉग बुक भी इलेक्ट्रॉनिक लॉग बुक कहलाएगी. एयर ऑपरेशन सर्टिफिकेट भी अब ईजीसीए प्लेटफ़ॉर्म पर ही दिए जाएंगे.
eGCA की क्षमता से लैस डीजीसीए अब नए अवतार में दिखेगा
सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब DGCA को eGCA के नए अवतार में लाया गया है. ये ऑर्गनाइज़ेशन के बदलने का समय है. हम कस्टमर सेंट्रिक गवर्नमेंट के रूप में काम कर रहे हैं. eGCA एक मोनिमेंटल चेंज है न कि इंक्रिमेंटल.
Mumbai Drug Case: मुंबई पुलिस ने किया समीर वानखेड़े का बयान दर्ज, ACP को सौंपे सारे दस्तावेज