Delhi Airport: 'दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थिति नॉर्मल होने में लगेंगे 7-10 दिन', बोले एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया
Delhi Airport News: दिल्ली के एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ को लेकर यात्रियों की शिकायतें बढ़ रही हैं. मंगलवार को कई एयरलाइंस ने यात्रियों को फ्लाइट के समय से तीन से चार घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा था.
Jyotiraditya Scindia On Delhi Airport Chaos: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर काफी भीड़ देखी जा रही है. कई लोगों ने शिकायत की है कि लंबी-लंबी लाइनों के कारण उनकी फ्लाइट (Flight) भी छूट रही हैं. इस मामले पर अब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भी बयान दिया है. सिविल एविएशन मिनिस्टर सिंधिया ने बुधवार (14 दिसबंर) को कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ 'अप्रत्याशित' थी और उन समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए गए हैं जिनके कारण भारी भीड़ हुई थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसी ने भी सर्दियों की छुट्टियों के लिए इतनी भीड़ का अनुमान नहीं लगाया था. एयरपोर्ट पर अच्छी सर्विस प्रदान करना एयरपोर्ट संचालक की जिम्मेदारी है. मैंने इस बारे में सभी हवाई अड्डों के संचालकों के साथ बैठक की. अगले 7-10 दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ सामान्य होगी. दिल्ली एयरपोर्ट ने बुधवार एक बयान जारी किया है, जिसके अनुसार अब एयरपोर्ट पर लगने वाले समय में काफी सुधार आया है.
सिंधिया ने दिल्ली एयरपोर्ट का दौरा किया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एनडीटीवी से कहा कि एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षा चैकपाइंट की संख्या 11 से बढ़ाकर 20 की जाएगी. आज की स्थिति में 17 चैकपाइंट हैं. उन्होंने कहा, "हमने सभी अनावश्यक बैरिकेड्स भी हटा दिए हैं." इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 का औचक निरीक्षण भी किया था. यात्रियों की ओर से टर्मिनल पर भीड़भाड़ की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट का दौरा करने पहुंचे थे.
3-4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे
दिल्ली के एयरपोर्ट पर लंबी प्रतीक्षा अवधि को लेकर यात्रियों की शिकायतें बढ़ रही हैं. मंगलवार को इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों ने यात्रियों को उड़ान के समय से तीन से चार घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा था. एयरलाइन ने सभी यात्रियों को जल्दी सुरक्षा जांच के लिए केबिन सामान का केवल एक बैग ले जाने और तेजी से बोर्डिंग के लिए वेब चेक-इन पूरा करने की सलाह दी है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ी भीड़
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर पिछले एक हफ्ते से भारी भीड़ देखी जा रही है और सामान्य से अधिक यात्री आ रहे हैं. सरकार ने इस मुद्दे पर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को तलब किया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी भीड़भाड़ कम करने के उपायों का आदेश दिया है और एयरलाइनों को यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी चेक-इन और बैगेज ड्रॉप काउंटरों पर ज्यादा कर्मचारी तैनात करने को कहा है.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट ने बढ़ती समस्याओं के बीच जारी की नई गाइडलाइन, जानें पूरी डिटेल