Delhi Airport: 'विपक्ष फर्जी खबर न फैलाए, PM मोदी ने दूसरी बिल्डिंग का उद्घाटन किया था' IGI एयरपोर्ट हादसे पर बोले नागर विमानन मंत्री नायडू
Delhi Airport: केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट हादसे को लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं. हम पूरे देश के एयरपोर्ट की जांच करवाएंगे ताकि ऐसे हादसे फिर न हो.
![Delhi Airport: 'विपक्ष फर्जी खबर न फैलाए, PM मोदी ने दूसरी बिल्डिंग का उद्घाटन किया था' IGI एयरपोर्ट हादसे पर बोले नागर विमानन मंत्री नायडू Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu says building collapsed delhi airport terminal 1 opened 2009 Delhi Airport: 'विपक्ष फर्जी खबर न फैलाए, PM मोदी ने दूसरी बिल्डिंग का उद्घाटन किया था' IGI एयरपोर्ट हादसे पर बोले नागर विमानन मंत्री नायडू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/d25f857524863b00a90e52d0e6337fda17195664342141006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi IGI Airport Accident: दिल्ली में भारी बारिश के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार (28 जून) सुबह बड़ा हादसा हो गया. पहली ही बारिश में टर्निमनल -1 की छत का एक हिस्सा गिर गया और पिलर नीचे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरा. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 6 लोग जख्मी हो गए. मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट हादसे को लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने दूसरी बिल्डिंग का उद्घाटन किया था, लोग फर्जी खबर न फैलाएं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि जांच शुरू हो गई है. हम इसकी जांच के लिए विभाग से विशेषज्ञों को भी बुलाएंगे. ऐसे में जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि हम देश भर के सभी एयरपोर्ट भवनों का निरीक्षण करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसा दोबारा न हो.
अस्पताल में भर्ती घायलों की हो रही देखभाल- राम मोहन नायडू
नागरिक उड्डयन मंत्री ने आगे कहा कि आज समीक्षा बैठक बुलाई गई है. फिलहाल, मृतकों को 20 लाख रुपये और घायलों को 3-3 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है. हम अस्पताल में भर्ती घायलों की देखभाल कर रहे हैं. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं.
#WATCH | Canopy collapse at Delhi Airport's Terminal-1: Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu says, "...Investigation has begun. We will also bring experts from the department to investigate this. Action will be taken on the basis of the report that will come...We… pic.twitter.com/ApYepOq5Tp
— ANI (@ANI) June 28, 2024
PM मोदी ने नहीं किया था इसका उद्घाटन
विपक्ष आरोप लगा रहा है कि तीन महीने पहले ही इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आचार संहिता से बचने के लिए आनन-फानन में किया था. इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं पीएम मोदी ने दूसरी बिल्डिंग का उद्घाटन किया था, वो बिल्डिंग दूसरी तरफ है. ऐसे में विपक्ष फर्जी खबर न फैलाएं. जो स्ट्रक्चर कैनोपी गिरा है वह 2009 का कंस्ट्रक्शन बना हुआ है. यह एक पुराना स्ट्रक्चर था.
हम सीटी स्कैन कर मरीज की जांच कर रहे- डॉ. शिवानंद
एम्स ट्रॉमा सेंटर के कार्यवाहक प्रमुख डॉ. शिवानंद गमनगट्टी ने कहा कि हमें दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से एक मरीज मिला है. वह 28 वर्षीय व्यक्ति है. हालांकि, शुरुआती जांच में हमारी आपातकालीन टीम ने उसे देखा. उसकी महत्वपूर्ण अंग स्थिर हैं और वह बात कर रहा है, जिसमें उसके सिर पर एक छोटा सा कट लगा है और हम उसकी आगे की जांच कर रहे हैं. फिलहाल, हम सीटी स्कैन कर रहे हैं.
डॉ. शिवानंद गमनगट्टी ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने उस मरीज का हालचाल पूछा. उसके बाद, वे चले गए. मरीज को इमरजेंसी विभाग के गंभीर क्षेत्र में निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 में छत गिरने की घटना की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर पहुंची है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)