नागपुर: वकीलों और जजों ने खेला फ्रेंडली मैच, CJI ने बनाए सर्वाधिक 18 रन
नागपुर के सिविल लाइन इलाके में स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर हुए 15 ओवर के मैच में चीफ जस्टिस बोबडे ने 18 रन बनाए.
![नागपुर: वकीलों और जजों ने खेला फ्रेंडली मैच, CJI ने बनाए सर्वाधिक 18 रन CJI Bobde played cricket in Nagpur, scored 18 runs नागपुर: वकीलों और जजों ने खेला फ्रेंडली मैच, CJI ने बनाए सर्वाधिक 18 रन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/18134239/cji.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नागपुर: नागपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए भारत के चीफ जस्टिस शरद बोबडे ने रविवार को न्यायपालिका के सदस्यों के साथ क्रिकेट खेला. उन्होंने ऑल जज- एकादश और उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन-एकादश के बीच हुए दोस्ताना मैच में हिस्सा लिया.
#WATCH Maharashtra: Chief Justice of India, Sharad Arvind Bobde played cricket with judges and lawyers in Nagpur today pic.twitter.com/FdNKnsfxjx
— ANI (@ANI) January 19, 2020
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद बोबडे ने बार असोसिएशन के द्वारा आयोजित किए गए क्रिकेट मैच में शिरकत की. नागपुर के सिविल लाइन इलाके स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर हुए 15 ओवर के मैच में चीफ जस्टिस बोबडे ने ऑल जज- एकादश के लिए 18 रन बनाए जो मैच में किसी खिलाड़ी का सबसे अधिक स्कोर था.
हालांकि मैच में चीफ जस्टिस की विरोधी टीम उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन-एकादश को जीत मिली. बता दें कि नागपुर हाई कोर्ट बार असोसिएशन हर साल एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन करता है. इस साल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की मौजूदगी ने इसे और भी खास बना दिया. बोबडे ने 30 गेदों का सामना किया और तीन चौके लगाए.
ये भी पढ़ें-
U-19 World Cup: पहले मैच से भारत की शानदार शुरूआत, श्रीलंका को 90 रनों से हराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)