नागपुर: नागपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए भारत के चीफ जस्टिस शरद बोबडे ने रविवार को न्यायपालिका के सदस्यों के साथ क्रिकेट खेला. उन्होंने ऑल जज- एकादश और उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन-एकादश के बीच हुए दोस्ताना मैच में हिस्सा लिया.





चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद बोबडे ने बार असोसिएशन के द्वारा आयोजित किए गए क्रिकेट मैच में शिरकत की. नागपुर के सिविल लाइन इलाके स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर हुए 15 ओवर के मैच में चीफ जस्टिस बोबडे ने ऑल जज- एकादश के लिए 18 रन बनाए जो मैच में किसी खिलाड़ी का सबसे अधिक स्कोर था.


हालांकि मैच में चीफ जस्टिस की विरोधी टीम उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन-एकादश को जीत मिली. बता दें कि नागपुर हाई कोर्ट बार असोसिएशन हर साल एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन करता है. इस साल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की मौजूदगी ने इसे और भी खास बना दिया. बोबडे ने 30 गेदों का सामना किया और तीन चौके लगाए.


ये भी पढ़ें-


U-19 World Cup: पहले मैच से भारत की शानदार शुरूआत, श्रीलंका को 90 रनों से हराया


मोदी सर की क्लास: 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में आज बच्चों से बात करेंगे पीएम, तनाव से मुक्त रहने के गुर सिखाएंगे