Ram Mandir: CJI चंद्रचूड़ ने राम मंदिर में किए रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी पहुंचकर की पूजा-अर्चना
Ram Mandir News: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का इसी साल प्राण प्रतिष्ठा की गई है. इसके बाद से ही यहां पर भक्तों का तांता लग रहा है, जो देश के कोने-कोने से यहां पहुंच रहे हैं.
CJI Ram Mandir Visit: उत्तर प्रदेश के अयोध्या को रामनगरी कहा जाता है, क्योंकि यहां पर भगवान राम का जन्म हुआ था. यहां पर अब राम मंदिर का निर्माण भी हो चुका है, जिसके दर्शन के लिए देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं. जनवरी में हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के लिए मंदिर के दरवाजे खुल चुके हैं, जहां जाकर वे रामलला के दर्शन कर सकते हैं. इन भक्तों में आम लोगों से लेकर वीवीआईपी लोग शामिल हैं.
इसी कड़ी में भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार (12 जुलाई) को अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए. जिला प्रशासन के मुताबिक, चीफ जस्टिस दोपहर करीब तीन बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरे, जहां अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने उनकी अगवानी की. इसके बाद न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ हनुमानगढ़ी मंदिर एवं राम मंदिर गए और उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की.
दर्शन के बाद हेलीकॉप्टर से लखनऊ रवाना हुए चीफ जस्टिस
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने कहा कि अयोध्या में करीब ढाई घंटे ठहरे जिसके बाद वह शाम साढ़े पांच बजे रामकथा पार्क में बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ रवाना हो गए. राम मंदिर भक्तों के लिए खुलने के बाद वह पहली बार यहां पहुंचे थे. इस वक्त देश के कोने-कोने से वीवीआईपी और वीआईपी लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा का खास ख्याल रखना पड़ता है.
हाल ही में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की व्यवस्था से जुड़े तीन अहम बदलाव किए गए. अब कोई वीआईपी हो या वीवीआईपी, श्री राम मंदिर परिसर में उसको चंदन या तिलक नहीं लगाया जाएगा. दूसरा अब किसी को चरणामृत नहीं दिया जाएगा और तीसरा और सबसे अहम यह कि अब दर्शनार्थी पुजारी को पैसा देने के बजाय केवल दान पत्र में ही अर्पण कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Ayodhya: बड़ा खुलासा! बृजभूषण के बेटे से लेकर पूर्व DGP तक, नेता-अधिकारी जमकर कर रहे अयोध्या में जमीन खरीददारी