(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ब्राजील के जज के सामने CJI चंद्रचूड़ ने जो कहा, उसको सुनकर मुस्कुराने लगे कपिल सिब्बल, वीडियो वायरल
CJI praises Kapil Sibal: CJI ने SC कैंपस में मल्टी-फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान CJI ने ब्राजील के न्यायाधीश जस्टिस एंटोनियो बेंजामिन की मुलाकात वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से कराई.
CJI praises Kapil Sibal: CJI डी. वाई. चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट कैंपस में गुरुवार (12 जुलाई) को मल्टी-फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह में ब्राजील के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एंटोनियो बेंजामिन दूसरे जज, वकील और कर्मचारी मौजूद थे. CJI ने कहा कि SC के एंट्री प्वाइंट पर मल्टी-फैसिलिटी सेंटर है. ये मल्टी-फैसिलिटी सेंटर मिशन जस्टिस के लिए बहुत जरूरी है.
इसी बीच CJI ने ब्राजील के न्यायाधीश जस्टिस एंटोनियो बेंजामिन की मुलाकात वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से कराई. इस दौरान उन्होंने कपिल सिब्बल की जमकर तारीफ की. बता दें कि जुलाई में ब्राजीलियाई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे जस्टिस बेंजामिन इस समय भारत के दौरे पर हैं.
कपिल सिब्बल से कराई मुलाकात
उद्घाटन समारोह के बाद CJI डी. वाई. चंद्रचूड़ ने ब्राजील के न्यायाधीश जस्टिस एंटोनियो बेंजामिन की पहचान कपिल सिब्बल से कराई. उन्होंने कपिल सिब्बल की तारीफ करते हुए कहा, 'इनसे मिलिए, ये मिस्टर कपिल सिब्बल हैं. ये मेंबर ऑफ पार्लियामेंट हैं, देश के सम्मानित वकील और इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी हैं.'
कपिल सिब्बल ने भी की CJI डी. वाई. चंद्रचूड़ की तारीफ
कपिल सिब्बल ने भी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की तारीफों के जमकर पुल बांधे. उन्होंने कहा, 'डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट बिरादरी और मुकदमेबाजों के लिए कुछ करना चाहते हैं. दोनों के हित को ध्यान में रखते हुए ही वो काफी तेजी से काम करते हैं. उनकी गति और भविष्य के बारे में सोच को लेकर मई आश्चर्यचकित हूं क्योंकि वो हमेशा भविष्य के बारे में सकारात्मक ही सोचते हैं.'
#WATCH | Delhi | Chief Justice of India DY Chandrachud inaugurates the newly created ‘Multi-Facilitation Centre’, opposite UCO Bank, Near C-IN Gate, main campus, Supreme Court pic.twitter.com/G1iQbC4VAl
— ANI (@ANI) July 11, 2024
क्या है मल्टी फैसिलिटेशन सेंटर?
सुप्रीम कोर्ट मेन कैंपस स्थित C-IN गेट के निकट बने मल्टी फैसिलिटेशन सेंटर को वकीलों की सुविधा के लिए बनाया गया है. यहां वकील केसों की जानकारी हासिल कर सकेंगे. इसको लेकर CJI ने कहा, 'कोर्ट में आने वाले सभी वादी या वकीलों के पास एक ऐसा सेंटर होना ही चाहिए जहां वो सभी मामलों की इनफॉर्मेंशन प्राप्त कर सकें. उम्मीद है कि इस सुविधा के माध्यम से सभी नागरिकों को अच्छी सेवा मुहैया कराई जाएगी.'