जब सीजेआई चंद्रचूड़ ने गाया 60 के दशक का क्लासिक गाना तो फैन हो गईं ये सुपरस्टार सिंगर, देखें वीडियो
सीजेआई चंद्रचूड़ की पत्नी कल्पना दास भी शी शक्ति कार्यक्रम में मौजूद थीं. सीजेआई और ऊषा उथुप को साथ गाना गाते देख कल्पना दास भी काफी खुश थीं.
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ (CJI D. Y. Chandrachud) अपने बेबाक बोल और फैसलों के लिए जाने जाते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि सीजेआई चंद्रचूड़ गानों के शौकीन हैं और सिंगिंर भी करते हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में 60 के दशक का गाना गाया तो फेमस सिंगर ऊषा उथुप भी उनकी फैन हो गईं. महिलाओं की उपलब्धियों के जश्न के लिए आयोजित कार्यक्रम 'शी शक्ति 2024' में सीजेआई चंद्रचूड़ अपनी पत्नी कल्पना दास के साथ पहुंचे थे. यहां ऊषा उथुप ने साल 1966 का क्लासिक सोंग 'समर वाइन' गाया तो सीजेआई चंद्रचूड़ भी खुद को रोक नहीं पाए और वह भी साथ गाने लगे.
ऊषा उथुप जब गाना गा रही थीं तो उन्होंने सीजेआई से भी गाने के लिए आग्रह किया और कल्पना दास भी उन्हें गाने के लिए कहनी लगीं. तब सीजेआई चंद्रचूड़ ने गाना गाया और वहां मौजूद सभी लोग ध्यान से उन्हें सुनने लगे. इस दौरान कल्पना दास सीजेआई और ऊषा उथुप को गाते देख काफी खुश हो रही थीं.
कार्यक्रम के दौरान सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए कानूनी प्रावधानों की भी बात कही. उन्होंने कहा कि सिर्फ कानून से न्यायापूर्ण व्यवस्था नहीं की जा सकती, इसके लिए समाज को भी अपना पितृसत्तात्मक सामाजिक रवैया त्यागना होगा.
https://twitter.com/ManjulaShndily1/status/1835697548159270938
न्यूज18 नेटवर्क के शी शक्ति कार्यक्रम में जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'हमें पुरुषों की धारणा से परे देखने के लिए संस्थागत और व्यक्तिगत क्षमता को बढ़ावा देना चाहिए.' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'महिलाओं के अधिकारों के बारे में बात करना महिलाओं का काम नहीं है. मैंने जीवन के कुछ बेहतरीन सबक अपनी महिला सहकर्मियों से सीखे हैं.' उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि बेहतर समाज के लिए महिलाओं की समान भागीदारी महत्वपूर्ण है. भारत के संविधान को अपनाने से पहले, हंसा मेहता, जो नारीवादी थीं, ने भारतीय महिला जीवन चार्टर का मसौदा तैयार किया था.'
यह भी पढ़ें:-
कोलकाता रेप केस की लाइव स्ट्रीमिंग पर कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल, सीजेआई ने दिया ये जवाब