CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बहस के दौरान एक वकील को बीच में टोंकते हुए चेतावनी दी. दरअसल कोर्ट में बहस के दौरान वकील ऊंची आवाज में बोलने लगे, जिसके बाद सीजेआई चंद्रचूड़ ने उन्हें रोकते हुए कहा, "एक सेकंड, आप अपनी आवाज धीमी करें, नहीं तो मैं आपको कोर्ट से बाहर करवा दूंगा." उन्होंने उस वकील से पूछा कि आप आमतौर पर कहां प्रक्टिस करते हैं?
हमें डरा नहीं सकते- सीजेआई
इसके बाद उन्होंने वकील से कहा, "आप अपनी आवाज उठाकर हमें डरा नहीं सकते. मेरे 23 साल के करियर में कभी ऐसा नहीं हुआ और मेरे आखिरी साल में भी ऐसा नहीं होगा. आप अपनी आवाज नीचे कीजिए." चीफ जस्टिस की कड़ी चेतावनी के बाद वकील ने तुरंत माफी मांगी और आवाज को कम करते हुए अपनी बात रखी.
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आगे कहा, "क्या देश की पहली अदालत के सामने आप इसी तरह से बहस करते हैं? आप हमेशा जजों पर इसी तरह चिल्लाते हैं? अपनी पिच कम करके बहस कीजिए."
पहले भी वकील पर भड़के हैं चीफ जस्टिस
यह पहली बार नहीं है जब चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कोर्ट की मर्यादा बनाए रखने को लेकर चेतावनी दी. इससे पहले कोर्ट के अंदर एक वकील मोबाइल फोन पर बात करने लगे जिस पर चीफ जस्टिस ने कड़ी आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि यह कोई बाजार नहीं है, जहां आप फोन पर बात कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने उस वकील का फोन जब्त करने के लिए कहा था.
पिछले साल चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ एक वरिष्ठ वकील पर जोर से चिल्लाए थे, क्योंकि वे सुप्रीम कोर्ट से बार के वकीलों के लिए भूमि से संबंधित एक मामले को आगे बढ़ाने का आग्रह कर रहे थे. जिसके बाद सीजेआई ने गुस्से में कहा था, "चुप रहिए... आप हमें डरा नहीं सकते. अभी कोर्ट के बाहर चले जाएं."