Chhattisgarh: लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए CJI एनवी रमना, छात्रों से कहा- देश का भविष्य आपके ऊपर
CJI NV Ramana in Chhattisgarh: चीफ जस्टिस एनवी रमना छत्तीसगढ़ के हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और छात्रों को उनकी डिग्री की अहमियत बताई.
Hidayatullah Law University Convocation: भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) एनवी रमना (NV Ramana) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) स्थित हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NHLU) के दीक्षांत समारोह (NHLU Convocation) में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने ग्रेजुएट हो रहे छात्रों (Graduating Students) को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि जितना संभव हो सके निस्वार्थ मामले उठाएं, जैसे जस्टिस हिदायतुल्ला ने एक युवा बैरिस्टर के रूप में किया था. यह आपके ऊपर है कि देश के भविष्य को आप क्या आकार देते हैं. विचारधाराएं जो आप लिखते हैं, नीतियां जो आप बनाते हैं, दलीलें और प्रस्तुतियां जो आप अदालत में दाखिल करते हैं और नैतिकता जो आपको प्रिय है, इन सबका दूरगामी असर होगा.''
CJI एनवी रमना ने छात्रों से आगे कहा, ''आप समाजिक न्याय की किरण बनें. मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि आगे आपने विश्वविद्यालय में जो कौशल सीखा है, उसका इस्तेमाल आगे न्याय के लक्ष्यों के लिए करें. सबसे कमजोर लोग अक्सर राज्य या असामाजिक तत्वों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन के पीड़ित होते हैं. ''
यह भी पढ़ें- Explained: बंगाल से महाराष्ट्र तक ED छापेमारी की चर्चा, जानें प्रवर्तन निदेशालय का इतिहास, ताकत और अधिकार
इतने छात्रों को PHD की उपाधि
जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय में 2015-2020 बैच से बीए एलएलबी ऑनर्स के 160 छात्र, 2016-2021 बैच से बीए एलएलबी ऑनर्स के 147 छात्र, 2019-20 बैच से एलएलएम के 49 छात्र और एलएलएम के 61 छात्र हैं. चार छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी जा रही है. दीक्षांत समारोह में 23 छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा रहा है. दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए, ऐसा कहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Watch: ED अधिकारियों की मौजूदगी के बीच संजय राउत का पहला वीडियो आया सामने, समर्थकों ने लगाए नारे