नई दिल्ली: चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए नई बेंच का गठन किया है. 29 जनवरी को पांच जजों की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. बेंच में जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर जुड़े हैं. ये दोनों जज पहले पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के साथ इस केस की सुनवाई कर चुके हैं.
नई बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और अब्दुल नज़ीर शामिल हैं. पिछली बार बैठी बेंच के दो सदस्य एन वी रमना और युयु ललित बेंच का हिस्सा नहीं हैं. बता दें कि इससे पहले जब पांच जजों की बेंच सुनवाई करने बैठी तो बेंच में जस्टिस यु यु ललित की मौजूदगी पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने एतराज जताया. जिसके चलते जस्टिस ललित ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया.
राजीव धवन ने ये सवाल उठाया था कि जब जस्टिस ललित राम मंदिर के एक मामले में वकील के तौर पर पेश हो चुके हैं तो वो संविधान बेंच में कैसे हो सकते हैं. इसके बाद जस्टिस ललित ने ख़ुद को बेंच से अलग करने की बात कही.
यह भी देखें